Gaya News : राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मगध प्रमंडल की टीम चैंपियन
Gaya News : सोनपुर में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मगध प्रमंडल की टीम चैंपियन बनी. मगध प्रमंडल ने सेमीफाइनल में पटना प्रमंडल को टाइ ब्रेकर के जरिए 5-3 से तथा फाइनल मैच में मेजबान सारण की टीम को हराया.
गया. सोनपुर में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मगध प्रमंडल की टीम चैंपियन बनी. मगध प्रमंडल ने सेमीफाइनल में पटना प्रमंडल को टाइ ब्रेकर के जरिए 5-3 से तथा फाइनल मैच में मेजबान सारण की टीम को चार तीन से हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया. मगध की ओर से सारण के खिलाफ प्रदीप कुमार, मो अहसान, गुलशन कुमार, करण कुमार गोल बनाया जबकि सारण की ओर से बिट्टू कुमार व कुंदन कुमार और मदन कुमार गोल करने में सफलता मिली. मगध प्रमंडल की टीम सोनपुर में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता की चैंपियन टीम बनी. सफलता पर जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष राकेश रंजन, अध्यक्ष मोती करीमी, सचिव खतीब अहमद व समिति के सदस्यों ने विजेता टीम को बधाई दी व आने वाले दिनों में गया में आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में इन खिलाड़ियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है