Gaya News : हटाये गये महाबोधि मंदिर सुरक्षा प्रभारी, नागेश्वर यादव को दी गयी जिम्मेदारी

Gaya News :एसएसपी आशीष भारती ने महाबोधि मंदिर सुरक्षा के प्रभारी केके अकेला का वहां से स्थानांतरण कर मुफस्सिल सर्किल के इंस्पेक्टर पद की जिम्मेदारी सौंपी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 7:05 PM

गया. एसटीएफ आइजी शालीन के महाबोधि मंदिर की सुरक्षा का जायजा लेने के बाद गुरुवार को एसएसपी आशीष भारती ने महाबोधि मंदिर सुरक्षा के प्रभारी केके अकेला का वहां से स्थानांतरण कर मुफस्सिल सर्किल के इंस्पेक्टर पद की जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं, मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर नागेश्वर यादव को महाबोधि मंदिर सुरक्षा का प्रभारी बनाया गया है. गौरतलब है कि सात जुलाई 2013 को आतंकवादियों ने महाबोधि मंदिर व आसपास के इलाके में सीरियल बम-ब्लास्ट कर सनसनी फैला दी थी. इसके बाद से महाबोधि मंदिर की सुरक्षा को लेकर हाई लेबल मॉनीटरिंग की जाने लगी. इसी कड़ी में नयी दिल्ली से एनएसजी से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से विमुक्त होकर बिहार लौटे आइपीएस अधिकारी शालीन को बीएमपी व एसटीएफ का आइजी बनाया गया. पदभार ज्वाइन करते ही 10 सितंबर को आइजी शालीन ने मगध रेंज के आइजी क्षत्रनील सिंह व एसएसपी आशीष भारती ने महाबोधि मंदिर की सुरक्षा का जायजा लिया और महाबोधि मंदिर की सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश दिये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version