शेरघाटी. शेरघाटी रमना गांजा मोड़ के निकट कपूर ट्रेडर्स में दो महीने पूर्व दिनदहाड़े लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस घटना में अंडरग्राउंड चल रहे 50 हजार के ईनामी मुख्य आरोपित रजा कुरैशी को पुलिस ने एक पिस्टल व छह जिंदा कारतूस के साथ शहर के गोला बाजार से गिरफ्तार किया है. बुधवार को प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने दी. एसएसपी ने बताया कि कुरैशी झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज थाना अंतर्गत मीरपुर गांव का रहनेवाला है. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस के भय से भागा फिर रहा था. उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल बदमाशों को अब तक 86 हजार रुपये व दो मोटरसाइकिल साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. उल्लेखनीय है कि छह सितंबर की तड़के छह की संख्या में आये बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने कपूर ट्रेडर्स नामक फर्म व उसके घर में 15 लाख रुपये नगद व करीब पांच लाख रुपये के जेवरात लूटकर फरार हो गये. बदमाशों ने परिवार वालों को बाथरूम में बंद कर लूट की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद शेरघाटी के व्यवसायियों ने बदमाशों को पकड़ने के लिए दुकान बंद रखकर विरोध जताया था. इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष अजीत कुमार के साथ उनकी टीम में शामिल अभांश कुमार व अन्य ने अहम योगदान दिया है.
कुरैशी पर बिहार व झारखंड में दर्ज हैं एक दर्जन मामले
एसएसपी ने बताया कि रजा कुरैशी के विरुद्ध लूट, छिनतई, गोवंश प्रतिरोध अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में एक दर्जन से अधिक अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि आमस में एक, शेरघाटी थाने में तीन, डोभी थाने में एक, बांकेबाजार थाने में एक, झारखंड के सदर थाना चतरा में एक, हंटरगंज में दो व तांती सिल्वे थाने में इसके विरुद्ध एक मुकदमा दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है