Gaya News : छठ घाट वाले रास्ता को समतल कर बनाएं चलने लायक

Gaya News : रास्ता को समतल कर सूर्यपोखरा घाट तक व्रतियों को पहुंचने लायक बनाया जाये. इसके बाद रोड को ठीक-ठाक करने के लिए पूजा के बाद एस्टिमेट बना लें. उक्त बातें मानपुर के छठ घाट सूर्यपोखरा का निरीक्षण के दौरान लोगों की शिकायत पर नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने निर्देश देते कहीं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 7:25 PM
an image

गया. रास्ता को समतल कर सूर्यपोखरा घाट तक व्रतियों को पहुंचने लायक बनाया जाये. इसके बाद रोड को ठीक-ठाक करने के लिए पूजा के बाद एस्टिमेट बना लें. उक्त बातें मानपुर के छठ घाट सूर्यपोखरा का निरीक्षण के दौरान लोगों की शिकायत पर नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने निर्देश देते कहीं. नगर आयुक्त को लोगों ने बताया कि सरोवर आने वाले पथ, जो पथ निर्माण विभाग का है. एक जगह पर टूटा रहने के कारण छठव्रतियों को आने जाने में कठिनाई होगी. इस दौरान नगर आयुक्त ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि टूटे हुए जगह को समतल कराएं. स्वच्छता पदाधिकारी यहां पर साफ-सफाई बेहतर ढंग से कराएं. लोगों की शिकायत के बाद नगर आयुक्त ने नौरंगा रोड का निरीक्षण किया. नौरंगा रोड में नाला निर्माण की आवश्यकता है. कनीय अभियंता को वार्ड पार्षद से समन्वय बनाकर बोर्ड से उक्त योजना को पारित कराके प्राक्कलन तैयार कराने का निर्देश दिया. तत्काल छठ पूजा को देखते हुए समतल कराने को कहा. मानपुर के भास्कर घाट, दिनकर घाट एवं अन्य घाटों का भी निरीक्षण किया. सभी घाटों पर नगर निगम की ओर से कमा लगा हुआ पाया गया. हर हाल में पांच तारीख तक घाट को ढंग से ठीक से तैयार करने का निर्देश दिया. इस मौके पर सहायक अभियंता शैलेंद्र कुमार सिन्हा, कनीय अभियंता किशोर प्रसाद, स्वच्छता पदाधिकारी मोनू कुमार व शुभम कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version