टनकुप्पा. प्रखंड क्षेत्र की उतलीवारा पंचायत अंतर्गत बंशी नदी मैदान पर मंगलवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मखदुमपुर व नारायण नगर टीम के बीच खेला गया. टॉस जीतकर मखदुमपुर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए नारायण नगर टीम ने 8 ओवर में 68 रन बनाते हुए अपने सभी विकेट गंवा दिये. जवाब में मखदुमपुर टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए केवल चार ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और विजयी हुई. इस शानदार प्रदर्शन के लिए मखदुमपुर टीम के खिलाड़ी कुंजन कुमार सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया. कुंजन ने 47 रन की नाबाद पारी खेलने के साथ-साथ तीन महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए..पूरे टूर्नामेंट में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कुंजन कुमार सिंह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी दिया गया. फाइनल मुकाबले के बाद ट्रॉफी वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य सह युवा नेता संतोष सागर ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की. साथ ही टूर्नामेंट पार्टनर रेडिएंट मैथ के अवधेश और एक्सीलेंट रीजनिंग के राहुल ने भी पुरस्कार वितरण में सहयोग किया. इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में आयोजनकर्ताओं शिव शंकर कुमार, सुजीत कुमार, गौरव कुमार और उनकी टीम का अहम योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है