गया. गया जिले के दो विधानसभा क्षेत्र में चुनाव एनडीए के लिए लाभकारी साबित हुआ है. एनडीए अपनी सीट इमामगंज बचाने में कामयाब रहा, तो दूसरी ओर राजद की सीट बेलागंज पर भी कब्जा कर लिया. इसके बाद कई राजनीतिक पंडितों का आकलन गलत साबित हो गया है. काउंटिंग में देखा जाये, तो बेलागंज से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी ने पहला राउंड से बढ़त हासिल कर ली और इसके बाद आखिरी तक पीछे मुड़ कर नहीं देखा. वहीं इमामगंज सीट से एनडीए समर्थित हम की प्रत्याशी दीपा कुमारी ने पांचवें राउंड के बाद राजद प्रत्याशी पर बढ़त बनानी शुरू की. शुरू में इमामगंज सीट पर बढ़त मिलते ही राजद समर्थक काफी खुशी व्यक्त करने लगे. लेकिन, यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टीक सकी. पांचवें राउंड में राजद प्रत्याशी रोशन मांझी पीछे हो गये. इसके बाद दीपा कुमारी कभी कम, कभी अधिक वोट से बढ़त बनाये रखा. अंत में पांच हजार से अधिक मतों से अपने प्रतिद्वंदी को मात दे दी. इधर, बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में विश्वनाथ कुमार सिंह उर्फ विश्वनाथ यादव शुरू के राउंड से ही एनडीए प्रत्याशी से पीछे चलते रहे. आखिरी राउंड तक वोट का अंतर 20 हजार से अधिक हो गया. गिनती के आठवें राउंड के बाद स्थिति को भांपते हुए राजद प्रत्याशी मतगणना केंद्र से बाहर निकल गये. हालांकि, काउंटिंग में दोनों जगह के एनडीए प्रत्याशी यहां नहीं आये थे. पूरी काउंटिंग इनके समर्थक ही संभालते रहे.
जनसुराज ने इमामगंज में दी टक्कर, बेलागंज में भी वोट बेहतर
पहली बार चुनावी दंगल में उतरे जनसुराज के उम्मीदवारों ने इस उपचुनाव में अपनी छाप छोड़ी है. इमामगंज में जनसुराज के चलते त्रिकोणीय मुकाबला हो गया. यहां पर जनसुराज को 37082 वोट मिले हैं. बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में जनसुराज को 17 हजार से अधिक वोट मिले हैं. जानकारों का कहना है कि इतना अच्छा प्रदर्शन आनेवाले चुनाव के लिए इस दल की महत्ता को बढ़ा दिया है. हालांकि, नोटा को भी अच्छे खासे लोगों ने मतदान के दौरान पसंद किया. बेलागंज में 5718 व इमामगंज में 4222 लोगों ने नोटा को वोट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है