Gaya News : इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में बनाये गये कई चेकपोस्ट
Gaya News : इमामगंज विधानसभा में होनेवाले उप चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है. इसी कड़ी में बिहार-झारखंड की सीमा पर आने-जाने वाले वाहनों की पुलिस जांच जांच कर रही है.
बांकेबाजार. इमामगंज विधानसभा में होनेवाले उप चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है. इसी कड़ी में बिहार-झारखंड की सीमा पर आने-जाने वाले वाहनों की पुलिस जांच जांच कर रही है. बांकेबाजार थाना क्षेत्र में पड़ने वाले मुख्य मार्ग रोशनगंज थाना क्षेत्र के अम्बाखार, इमामगंज थाना क्षेत्र में बेदौली, बहुआरा, रानीगंज बांस बाजार के अलावा डुमरिया थाना क्षेत्र में भी कई चेकपोस्ट बनाये गये हैं. इन चेकपोस्टों पर वरीय अधिकारी ने लगातार जांच करने का निर्देश दिया है. इन चेक पोस्टों पर पुलिस शराब, गांजा, अफीम और हथियारों की तस्करी को रोकथाम के लिए लगातार जांच कर रही है. इसके अलावा बॉर्डर पर चेकपोस्ट की गतिविधियों को सुचारू एवं पारदर्शी तरीके से संचालित करने का निर्देश दिया है. पुलिस प्रशासन ने उपचुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रख रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है