गया. कोहरे का असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ने लगा है. राजधानी सहित कई एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन भी समय से नहीं हो पा रहा है. इस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ ट्रेनें अपने निर्धारित समय से दो से 10 घंटे तक लेट चल रही हैं. बताया जाता है कि दूसरे प्रदेशों से आनेवाली ट्रेनों के परिचालन पर काफी असर पड़ रहा है. हालांकि लोकल ट्रेनों के परिचालन पर कोई असर नहीं है. दूसरी ओर गया रेलवे स्टेशन पर जहां-तहां कन्स्ट्रक्शन का काम होने के कारण भी यात्रियों को जंक्शन पर ठहरने में परेशानी हो रही है.
लेट चलनेवाली प्रमुख ट्रेनें
पुरुषोत्तम एक्सप्रेस : 11 घंटे 30 मिनटदून एक्सप्रेस : दो घंटे 20 मिनटजोधपुर एक्सप्रेस : चार घंटेनंदनकानन एक्सप्रेस : दो घंटे 50 मिनटचंबल एक्सप्रेस : दो घंटे 20 मिनटतेजस एक्सप्रेस दो घंटे : 11 मिनट
आगरा-कोलकाता कैंट : एक घंटा 35 मिनटडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है