10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : अलग-अलग तिथियों में कई ट्रेनें रद्द, कुछ की टाइमिंग में बदलाव

Gaya News : उत्तर रेलवे में फिरोजपुर मंडल के लाडोवाल स्टेशन पर नन इंटरलॉकिंग का काम चार जनवरी से शुरू होनेवाला है. इस कारण गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरनेवाली कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है.

गया. उत्तर रेलवे में फिरोजपुर मंडल के लाडोवाल स्टेशन पर नन इंटरलॉकिंग का काम चार जनवरी से शुरू होनेवाला है. इस कारण गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरनेवाली कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों का परिचालन दूसरे मार्गों से किया जायेगा. इसकी सूचना लगातार रेलयात्रियों को दी जा रही है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ ने बताया कि नन इंटरलॉकिंग का काम शुरू होने के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. इसकी घोषणा कर दी गयी है.

अलग-अलग तिथियों में रद्द रहेगी ये ट्रेनें

चार व सात जनवरी को गाड़ी संख्या 12357 कोलकाता- अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस.

छह और नौ जनवरी को गाड़ी संख्या 12358 अमृतसर- कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस.छह जनवरी गाड़ी संख्या 22317 सियालदह- जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस.

आठ जनवरी गाड़ी संख्या 22318 जम्मू तवी- सियालदह हमसफर एक्सप्रेस.

इन ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

गाड़ी संख्या 13307 धनबाद-फिरोजपुर कैंट गंगा-सतलज एक्सप्रेस छह जनवरी तक लुधियाना- मोगा- फिरोजपुर कैंट, फिल्लौर, बिलगा, नूरमहल, नोकदर, मलसियां सहखावत, लोहिया खास, माखू के रास्ते चलेगी.गाड़ी संख्या 13308 फिरोजपुर कैंट-धनबाद गंगा-सतलज एक्सप्रेस दो जनवरी से आठ जनवरी तक फिरोजपुर कैंट- मोगा- लुधियाना रास्ते से चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें