Gaya News : राजधानी सहित कई एक्सप्रेस ट्रेनें लेट, यात्री परेशान
Gaya News : कोहरे का असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ने लगा है. राजधानी सहित कई एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन भी समय से नहीं हो पा रहा है. इस कारण यात्रियों कोपरेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
गया. कोहरे का असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ने लगा है. राजधानी सहित कई एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन भी समय से नहीं हो पा रहा है. इस कारण यात्रियों कोपरेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 21 घंटे तक लेट चल रही हैं. बताया जाता है कि दूसरे प्रदेशों से आनेवाली ट्रेनों के परिचालन पर काफी असर पड़ रहा है. हालांकि लोकल ट्रेनों के परिचालन पर कोई असर नहीं है. दूसरी ओर गया रेलवे स्टेशन पर जहां-तहां कंस्ट्रक्शन का काम होने के कारण भी यात्रियों को जंक्शन पर ठहरने में परेशानी हो रही है. सोमवार की देर रात व मंगलवार को ट्रेनों के लेट होने के कारण यात्री परेशान दिखे. कोहरे की वजह से कई ट्रेनें दो दिसंबर से रद्द होने की सूचना मिली है.
प्रमुख ट्रेनों की स्थिति
नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 1:15 घंटे
नयी दिल्ली- सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 1:15 घंटेनयी दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 1:15 घंटेनयी दिल्ली- भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 1:10 घंटे
जम्मूवती-धनबाद गरीबरथ एक्सप्रेस 3:30 घंटेजम्मूवती-कोलकाता एक्सप्रेस 3:00 घंटेपूर्वा एक्सप्रेस 1:15 घंटे
अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस 1:45 घंटेकोयंबटूर-धनबाद एक्सप्रेस 21 घंटा
आनंद विहार-हटिया 1:15 घंटेमुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस 3:25डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है