बांकेबाजार. एक मार्च को बांकेबाजार ओपी के थाना में उत्क्रमित हो जाने के बाद राज्य सरकार द्वारा प्रशासनिक व भौगोलिक दृष्टिकोण से बांकेबाजार अंचल के रोशनगंज, लुटुआ व इमामगंज थाना क्षेत्र के कई गांवों को बांकेबाजार थाने में शामिल किया गया है. एसएसपी आशीष भारती द्वारा जारी लिस्ट में बांकेबाजार प्रखंड की छह पंचायत के कुल 44 गांवों को बांकेबाजार थाने में शामिल किया गया है. इसमें छह गांव इमामगंज थाना क्षेत्र से हटाकर बांकेबाजार थाना में शामिल किया गया है. बांकेबाजार थाने में जोड़े गये गांव में पननिया, बलसोत, मेनका, करचोई, वाजिदपुर व हरणकेल गांव शामिल हैं. यह सभी गांव पहले इमामगंज थाने में पड़ते थे. वहीं लुटुआ थाना क्षेत्र का एक गांव शंकरपुर को बांकेबाजार थाने में जोड़ा गया है. इसके अलावा बांकेबाजार थाना अंतर्गत सोनदाहा सहित कई गांवों को लुटुआ थाना में शामिल किया गया है. एसएसपी ने बताया कि इस थाने में कई गांवों को शामिल किये जाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि थाने की दूरी कम होने से पुलिस की उपस्थिति बढ़ेगी. आग, दुर्घटना व अन्य आपदाओं जैसी आपातकालीन समय में पुलिस की सेवाएं तेजी से पहुंच सकेगी.
बहेरा थाने का भी परिसीमन
इधर डोभी के बहेरा ओपी को थाना के रूप में उत्क्रमित किये जाने के फलस्वरूप पंचायत खरांटी के सभी गांव जो अबतक डोभी एवं बाराचट्टी थाना अन्तर्गत थे, अब बहेरा थाना में शामिल किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है