वजीरगंज. प्रखंड की महुएत पंचायत स्थित लक्ष्मीपुर निवासी श्रीचंद्र दास के पुत्र धनंजय कुमार व बुद्धगेरे निवासी अर्जुन दास की पोती मनीषा की शादी थाने से सटे देवी मंदिर में शुक्रवार को हुई. यह शादी बाजार में चर्चा का विषय बन गयी. महुएत पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अरुण सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक पहले से दोनों परिवार रिश्तेदार हैं. इसलिए धनंजय का उस घर में आना जाना होता था. इस दौरान घर में मनीषा से बातचीत होते-होते प्यार-मुहब्बत हो गया. धीरे-धीरे मामला शादी करने तक पहुंचा, तो युवक शादी से इनकार करने लगा. इसकी जानकारी मनीषा के पिता को हो गयी. पूछताछ में युवक द्वारा इनकार किये जाने के बाद वधू पक्ष के द्वारा वजीरगंज थाने में आवेदन दिया गया. उस आवेदन के आधार पर जब वर पक्ष के पिता व अन्य से पूछताछ के दौरान मामले में कानूनी कार्रवाई की जानकारी पुलिस अधिकारी द्वारा दी गयी, तब वर पक्ष के लोग शादी के लिए तैयार हो गये. दोनों पक्ष की रजामंदी के उपरांत शुक्रवार को देवी मंदिर के प्रांगण में पुलिस की देखरेख में वैदिक रीति रिवाज से बिना तिलक-दहेज के कुछ घंटों में शादी संपन्न हो गयी. इसके लिए सारा सामान बाजार से ही खरीद किया गया. इस दौरान दोनों पक्ष के कुछ रिश्तेदार एवं आम लोग बाराती बनकर शादी को कौतूहल पूर्वक देखते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है