Gaya News : रक्तदान शिविर का सामूहिक बहिष्कार

Gaya News : अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा इकाई मगध युवा प्रकोष्ठ द्वारा संचालित दीया रक्त अग्रदूत बिहार ने रक्तदान शिविरों का सामूहिक बहिष्कार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 7:06 PM

गया. अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा इकाई मगध युवा प्रकोष्ठ द्वारा संचालित दीया रक्त अग्रदूत बिहार ने रक्तदान शिविरों का सामूहिक बहिष्कार किया है. संगठन के समन्वयक अमित कुमार कुमार ने बताया कि अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में स्थित रक्त अधिकोष केंद्र में रात्रि बेला में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों ने 86 फर्जी डोनर्स का डोनर कार्ड बनाकर रक्त का कालाबाजारी की, जिसको लेकर शहर के रक्त के क्षेत्र में कार्य कर रहे संगठन आक्रोशित हैं. मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उप समन्वयक लोकेश कुमार ने कहा कि इस तरीके का कार्य मानवीय संवेदना के खिलाफ है. इसमें संलिप्त दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. बैठक की अध्यक्षता मगध युवा प्रकोष्ठ के मार्गदर्शक मंडल के मनीष शुक्ला और मनीष मिश्रा ने की. इन नेताओं ने संलिप्त दोषियों के खिलाफ जांच कर कड़ी सजा देने की जिला प्रशासन से मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version