गया. देश सहित दुनिया में विभिन्न आपदा, आतंकी हमला घटना-दुर्घटना व मारे गये ज्ञात-अज्ञात लोगों की आत्मा की शांति व उनके मोक्ष प्राप्ति की कामना को लेकर बाबू सुरेश नारायण मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से ट्रस्ट के संस्थापक सह समाजसेवी व जदयू के राज्यस्तरीय नेता चंदन कुमार सिंह ने फल्गु नदी के देवघाट ओर सामूहिक पिंडदान, श्राद्धकर्म व फल्गु नदी में तर्पण का कर्मकांड श्री रामानुजाचार्य मठ के महंत जगतगुरु स्वामी वेंकटेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज के निर्देशन में संपन्न किया. ट्रस्ट के संस्थापक श्री सिंह ने बताया कि कोलकाता में महिला डॉक्टर की हुई हत्या, भू स्खलन से वायानाड जिले में मारे गये लोग, बिहार व प्रतापगढ़ में बिजली गिरने से, छत्तीसगढ़ में वाहन पलटने से, उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में पटाखा फैक्ट्री में हुई घटना में मारे गये लोग, सिक्किम, महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर, लखनऊ, मणिपुर, ओड़िशा, लद्दाख, तुर्की नाइजीरिया, रूस सहित देश-दुनिया में हुए आतंकी हमला, आपदा, घटित घटना-दुर्घटना, युद्ध में शहीद हुए सैनिकों, नागरिकों, ज्ञात-अज्ञात जगन अपराध व अन्य घटनाओं में मारे गये सभी लोगों के आत्मा की शांति व उनके मोक्ष प्राप्ति की कामना को लेकर पिंडदान, श्राद्धकर्म व तर्पण का कर्मकांड किया गया है. उन्होंने बताया कि सामूहिक पिंडदान का का कर्मकांड वर्ष 2013 तक इनके पिता बाबू सुरेश नारायण सिंह किया करते थे. उनके निधन के बाद वर्ष 2014 से लगातार अपने पिता की प्रेरणा से वह कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है