14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : पंतनगर में दो घरों में भीषण चोरी, 20 लाख से अधिक के गहने उड़ाये

Gaya News : विष्णुपद थाना क्षेत्र स्थित पंतनगर मुहल्ले में चोरों का आतंक लगातार बढ़ते जा रहा है. शनिवार की देर रात चोरों के गिरोह ने पंतनगर में रहनेवाले डीएम के रिटायर्ड स्टेनो कपिल प्रसाद सिन्हा सहित दो घरों में चोरी कर इलाके में सनसनी फैला दी.

गया. विष्णुपद थाना क्षेत्र स्थित पंतनगर मुहल्ले में चोरों का आतंक लगातार बढ़ते जा रहा है. शनिवार की देर रात चोरों के गिरोह ने पंतनगर में रहनेवाले डीएम के रिटायर्ड स्टेनो कपिल प्रसाद सिन्हा सहित दो घरों में चोरी कर इलाके में सनसनी फैला दी. जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर रात घटना पंतनगर मुहल्ले में रहनेवाले डीएम के रिटायर्ड स्टेनो कपिल प्रसाद के दोमंजिला घर में हुई. कुछ दिन पहले वह अपनी पत्नी के साथ अपने बेटी-दामाद के पास मुंबई चले गये थे. रेलवे में पोस्टेड उनके दामाद की तबीयत खराब हो गयी थी. इधर, घटना के वक्त घर में सिर्फ बेटे मिक्की कुमार सिन्हा एक कमरे में सो रहे थे. चोरों ने उनके घर के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित उसी कमरे को निशाना बनाया, जहां कोई नहीं था और घर के बाहर से उस कमरे की खिड़की में लगे लोहे के ग्रिल को उखाड़ कर अंदर घुस गये. आलमारी को क्षतिग्रस्त कर तोड़ा और उसमें रखे हजारों रुपये व करीब 20 लाख रुपये के जेवरात की चोरी कर ली. वहीं, पलंग को खोल कर उसमें रखे सामान की चोरी कर ली. रविवार की सुबह करीब पांच बजे मिक्की की नींद खुली, तो देखा कि दूसरे कमरे में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा है और अलमारी टूटा हुआ है. तब अपने परिजनों व पड़ोसियों को सूचना दी, तबतक जानकारी मिली कि उनके पड़ोस में रहनेवाले मेडिकल रिप्रजेंटेटिव रंजीत कुमार सिन्हा के घर में भी चोरी हो गयी है.

घर में सो रहे थे दो दंपती, फिर भी हो गयी चोरी

रिटायर्ड स्टेनो के पड़ोस में रहनेवाले मेडिकल रिप्रजेंटेटिव रंजीत कुमार सिन्हा व उनके भाई संजीत कुमार सिन्हा उर्फ बाबा अपने परिवार के साथ अपने-अपने कमरों में सो रहे थे. इसके बावजूद चोरों का दुस्साहस ऐसा कि उनके एकमंजिला घर में घुस कर चोरी की. चोरों ने उस कमरे को निशाना बनाया, जिस कमरे में कोई नहीं सो रहा था. उस कमरे में मेडिकल रिप्रजेंटेटिव रंजीत कुमार सिन्हा के बड़े बेटे रहते हैं, लेकिन इन दिनों वह बेंगलुरु चले गये हैं. इस कारण वह कमरा खाली था और चोर उसी कमरे में रखे आलमारी को तोड़ कर उसमें रखे सोने व डायमंड के जेवरात की चोरी कर ली.

डॉग स्क्वाड ने लिया जायजा, एक संदिग्ध के घर पर जाकर रुकी टीम

इधर, पंतनगर मुहल्ले में एक ही रात में दो-दो घरों में चोरी की घटना को पुलिस के वरीय अधिकारियों ने गंभीरता से लिया और डॉग स्काड को वहां भेजा. मौके पर मौजूद विष्णुपद थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव व कई सब इंस्पेक्टरों ने आसपास लगे सीसीटीवी से फुटेज को खंगाला. इसी दौरान छानबीन करते-करते प्रशिक्षित डॉग घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित एक घर के पास आकर रूक गया. तब पुलिस पदाधिकारियों को कुछ आशंका हुई और इस मामले की छानबीन शुरू की. हालांकि, मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उस घर में रहनेवाले एक युवक के बारे में जानकारी दी कि उसकी गतिविधि हमेशा संदिग्ध रहती है. इस युवक के बारे में विष्णुपद थाने की पुलिस जांच कर रही है.

दो दिन पहले जूनियर इंजीनियर के फ्लैट में हुई थी चोरी

पंतनगर मुहल्ले के रोड नंबर दो में निभा सिंह के मकान में किराये पर रहनेवाले बिहार शिक्षा परियोजना के जूनियर इंजीनियर मनोज कुमार मनीष के फ्लैट में खिड़की में लगे लोहे के ग्रिल को उखाड़ कर चोरों ने घुस कर 75 हजार रुपये नकद सहित लाखों रुपये के जेवरात की चोरी कर ली थी. अररिया जिले के अररिया कोर्ट के पास वार्ड नंबर नौ में शिवपुरी कॉलोनी के रहनेवाले शुकदेव झा के बेटे जूनियर इंजीनियर मनोज कुमार मनीष कुमार के बयान पर विष्णुपद थाने की पुलिस ने सिर्फ केस दर्ज कर खानापूर्ति कर ली. अगर जूनियर इंजीनियर के फ्लैट में चोरी हुई घटना को विष्णुपद थाने की पुलिस ने गंभीरता से लिया होता तो शनिवार की देर रात डीएम के रिटायर्ड स्टेनो व मेडिकल रिप्रजेंटेटिव के घर में हुई चोरी की घटना पर अंकुश लगाया जा सकता था. चोरी की तीनों घटनाओं में एक चीज कॉमन है कि तीनों घरों के खिड़कियों में लगे लोहे के ग्रिल को उखाड़ कर घटना को अंजाम दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें