गया. शहर के आजाद पार्क के पीछे स्थित थोक दवा मंडी की अधिकतर दुकानें मंगलवार को दिन भर बंद रहीं. इसको लेकर बाजार में तरह-तरह की चर्चाएं होती रही. दवा मंडी में चर्चा हो रही थी कि पटना से ड्रग कंट्रोल विभाग की टीम यहां जांच के लिए आने वाली है. इसी को देखते हुए दुकानदार दुकानों को बंद कर दिये. किसी ने कहा कि स्थानीय कार्यालय को सूचना दिये बगैर ही टीम छापेमारी करेगी. दवा मंडी बंद होने की सूचना मिलते ही कई अखबार व न्यूज चैनल के पत्रकार व छायाकार वहां पहुंच गये. मंडी में कोई सटीक जानकारी देने के लिए तैयार नहीं हो रहा था. इधर दवा विक्रेता संघ के अधिकारी को फोन करने पर उनसे बात नहीं हो सकी. सहायक औषधि नियंत्रक विजय कुमार ने कहा कि प्रेस वालों से ही उन्हें दवा मंडी बंद रहने की सूचना मिली है. पटना या स्थानीय स्तर पर कोई टीम छापेमारी के लिए नहीं बनायी गयी है. उन्होंने बताया कि चार दिन पहले कुछ दुकानों की जांच की गयी थी. लगता है उसके बाद ही किसी ने जांच टीम के आने की अफवाह फैला दी. इसमें उनके कार्यालय को किसी तरह की सूचना नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है