गया. रात में मैदानी क्षेत्रों में कुहासा और दिन में धूप-छांव के बीच आर्द्रता बढ़ गयी है. साथ ही तापमान लुढ़क गया. इससे कनकनी बढ़ गयी है. शुक्रवार को न्यूनतम पारा 13.8 डिग्री व अधिकतम पारा 27.1 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह की आर्द्रता 90 प्रतिशत व शाम की आर्द्रता 70 प्रतिशत रही. रात से लेकर सुबह साढ़े सात बजे तक मैदानी इलाके में कुहासे का भी असर रहा. गुरुवार को न्यूनतम पारा 15.2 डिग्री व अधिकतम पारा 27.0 डिग्री सेल्सियस रहा था. सर्दी के इस मौसम में शुक्रवार को पहली बार न्यूनतम पारा 14 डिग्री सेल्सियस से नीचे आया है. इसी के साथ शाम ढलने के बाद हल्की कनकनी महसूस की गयी. मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम पारा इसी तरह बरकरार रहने की संभावना है. साथ ही सर्द हवा के बीच आर्द्रता के बढ़नी की आशंका जतायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है