Gaya News : शहर के सभी वार्डों में मिनी जलापूर्ति केंद्र बनेंगे

Gaya News : नगर निगम के सभागार में मंगलवार को मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान की अध्यक्षता में निगम बोर्ड की बैठक हुई. बैठक का संचालन मोहन श्रीवास्तव ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 10:14 PM
an image

गया. नगर निगम के सभागार में मंगलवार को मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान की अध्यक्षता में निगम बोर्ड की बैठक हुई. बैठक का संचालन मोहन श्रीवास्तव ने किया. बैठक में बेलागंज विधायक मनोरमा देवी, डिप्टी मेयर चिंता देवी, नगर आयुक्त कुमार अनुराग, सशक्त स्थायी समिति सदस्य विनोद यादव सहित अन्य मौजूद थे. इस दौरान जलापूर्ति, स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, शौचालय सहित विकास से जुड़े कई मुद्दों के प्रस्ताव पर बोर्ड सदस्यों द्वारा मुहर लगायी गयी. मेयर ने कहा कि गर्मी आते ही शहर में जलसंकट शुरू हो जाता है. इसे दूर करने को लेकर 14 से 15 करोड़ की राशि से नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में मिनी जलापूर्ति केंद्र का निर्माण किया जायेगा. मेयर ने कहा कि सभी कनीय अभियंता व सहायक अभियंता काम में तेजी लाएं. इससे शहर का विकास तेजी से हो सके. बताया कि अभियंताओं द्वारा काम तेजी से नहीं किये जाने के कारण तालाबों का सौंदर्यीकरण का काम एक वर्ष से लटका है. कई सरोवरों को अभी तक प्राक्कलन भी तैयार नहीं किया गया.

रात में सड़कों की होगी आधुनिक मशीनों से सफाई व धुलाई

प्रदूषण नियंत्रण को लेकर अब रात में शहर की प्रधान सड़कों और व्यवसायिक क्षेत्रों की साफ-सफाई की जायेगी. इसके साथ सड़कों की धुलाई आधुनिक मशीन से की जायेगी. स्टैंडिंग कमेटी सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि शहर में स्थित मानपुर, डेल्हा, सिकड़िया मोड, काशीनाथ मोड़, बागेश्वरी रोड, पंचायती अखाड़ा रोड, किरानी घाट, जीबी रोड, केपी रोड, कचहरी रोड, गया समाहरणालय, विष्णुपद रोड सड़कों की साफ-सफाई होगी. धुलाई का काम रात 10 बजे से सुबह पांच तक चलेगा. साथ ही मार्केट क्षेत्र में 24 घंटे साफ-सफाई का काम किया जायेगा. जिससे स्वच्छता में गया शहर को रैंक भी बेहतर हो. इसके ट्रायल के लिए फिलहाल 10 वाहनों का परिचालन शुरू हो जायेगा. नया परिवर्तन लागू होने के बाद लोगों को शहर और साफ सुथरा दिखेगा.

सफाईकर्मियों के लिए बनेंगे अटेंडेंस प्वाइंट, बायोमीटरिक सिस्टम होगा लागू

सफाईकर्मियों की मॉनिटरिंग की जायेगी. इसके लिए लिए बेहतर मैकेनिज्म को डेवलप किया जायेगा. वार्डों में सफाईकर्मियों के लिए अटेंडेंस प्वाइंट बनाया जायेगा. सफाई कर्मियों के लिए बायोमीटरिक सिस्टम लागू होगा. सभी सफाईकर्मियों व जलापूर्ति से जुड़े कर्मियों को ऊनी वस्त्र मिलेंगे. सभी पार्षदों को नालियों की सफाई के लिए सूची जमा करने को कहा गया है. अंडर ग्राउंड नालियों की सफाई के लिए सफाईकर्मी को सेफ्टी किट मिलेगी. साफ-सफाई के लिए नये उपकरण की खरीद की जायेगी. गंदगी फैलाने वालों लोगों पर पेनाल्टी लागू होगा. इनमें कूड़ा जलाने पर, सड़कों पर गोबर फेंकने पर, घर का मलबा सड़कों पर रखने सहित अन्य कई नियम लागू किये गये हैं.

आबादी के मुताबिक लगेंगी एलइडी लाइटें

शहर में एलइडी लाइटें लगाने का प्रस्ताव मोहन श्रीवास्तव द्वारा रखा गया. कहा कि लाइट नहीं लगे रहने के कारण शहर के अधिकतर क्षेत्रों के लोग अंधेरे में जीवन जी रहे हैं. वार्ड में आबादी के अनुसार लाइट लगाने का काम किया जायेगा.

होल्डिंग टैक्स पर हुई चर्चा

शहर में होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी को लेकर सदन में काफी देर तक सदस्यों ने चर्चा की. मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी करने का काम नगर निगम द्वारा नहीं किया गया है. बढ़ोतरी का काम सरकार द्वारा किया गया है. अगर सरकार होल्डिंग टैक्स में कमी कर देती है तो हम सभी को इसपर कोई एतराज नहीं है. जहां तक सड़कों के वर्गीकरण का सवाल है तो इसमें सुधार करने को लेकर सरकार को दो बार पत्र भेजा गया है. लेकिन अभी तक जवाब नहीं आया है. राजस्व को लेकर अगली बैठक बहुत जल्द होगी.

लगेंगे जेबरा युक्त ट्रैफिक सिग्नल

स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव के द्वारा सदन में यातायात व्यवस्था सुदृढ बनाने के लिए गया नगर निगम क्षेत्रों के महत्वपूर्ण स्थानों पर पूर्व में कराये गये सर्वे के आधार पर जेबरायुक्त ट्रैफिक सिग्नल लगाने का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर पार्षदों ने प्रस्ताव को पारित कर दिया.

पांच स्थानों पर बनेंगे सुपर डीलक्स शौचालय

निगम के जमीन पर पुलिस चौकी के निर्माण पर रोक लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया, कई स्थानों पर निगम के जमीन पर अवैध निर्माण हो रहे हैं. इसपर बताया गया कि निगम अपनी जमीन पर बाउंड्री कर अपने कब्जे में लेगी. शहर के गोदावरी रोड, स्टेशन सहित कई जगहों पर नगर निगम अपनी जमीन कब्जे में लेकर कई विकास योजनाओं का कार्य शीघ्र शिलान्यास करेगी. शहर के पांच स्थानों पर सुपर डीलक्स शौचालय का निर्माण किया जायेगा. स्लम एरिया में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जायेगा.

पार्षदों ने रखे प्रस्ताव

वार्ड पार्षद नैयर अहमद ने प्रस्ताव रखते हुए कहा कि मिनी जलापूर्ति केंद्र का निर्माण गर्मी के मौसम आने तक हो जायेगा, क्योंकि एक वर्ष पहले यह प्रस्ताव रखा गया है. इसपर नगर आयुक्त ने कहा कि मिनी जलापूर्ति का निर्माण को लेकर स्थान का चिह्नित करने का काम पार्षदों द्वारा किया जायेगा. चिह्नित स्थानों पर मिनी जलापूर्ति केंद्र का निर्माण किया जायेगा. आप सभी जल्द से जल्द स्थानों को चिह्नित करें. उसके महीने बाद मिनी जलापूर्ति केंद्र का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. वहीं वार्ड संख्या पांच के पार्षद जयप्रकाश सिंह ने 300 एलइडी लाइट, रामशिला मोड से धोबिया घाट तक तिरंगा लाइट सहित अन्य प्रस्ताव रखा. वहीं पार्षद गजेंद्र सिंह ने घर का मलबा और गोबर सड़कों पर फेंके जाने पर लोगों पर निगम के द्वारा पेनाल्टी सख्ती से करने की बात सदन में रखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version