Gaya News : लुढ़कने लगा तापमान, न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री

Gaya News : शीतल मंद हवा के बहने के साथ सर्दी महसूस की जाने लगी है. साथ ही तापमान भी लुढ़कने लगा है. सर्द हवा के बहने से दिन में गुलाबी ठंड महसूस की गयी, जबकि रात में अच्छी-खासी सर्दी महसूस की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 9:54 PM
an image

गया. शीतल मंद हवा के बहने के साथ सर्दी महसूस की जाने लगी है. साथ ही तापमान भी लुढ़कने लगा है. सर्द हवा के बहने से दिन में गुलाबी ठंड महसूस की गयी, जबकि रात में अच्छी-खासी सर्दी महसूस की गयी. रात के तापमान में अधिक गिरावट आने लगी है. अब लोग पंखा चलाना बंद कर कंबल व व पतली रजाई का इस्तेमाल रात में करने लगे हैं. सर्दी के दस्तक के साथ रविवार को अब तक के दिनों में सबसे अधिक सर्दी महसूस की गयी. रविवार को न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री व अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह की आर्द्रता 98 प्रतिशत रही जबकि शनिवार को न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री व अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा था. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अभी सर्द हवा के बहने ,के साथ तापमान में और गिरावट आने की संभावना बना है. दिन में सर्दी महसूस की जायेगी. अभी शुरुआती सर्दी में लोग सजग, सावधान नहीं रहे, तो ठंड की चपेट में आ सकते हैं. इसलिए दिन में इनर व फुल शर्ट पन कर निकलने की सलाह दी जा रही है. रविवार को धूप में भी नरमी रही. धूप में गर्माहट नहीं थी. एक-दो दिनों में आसमान में छिटपुट बादल छाने की भी संभावना जतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version