डुमरिया. डुमरिया के भदवर थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव शुक्रवार को मंत्री संतोष कुमार सुमन व इमामगंज की विधायक दीपा मांझी पहुंचे व प्रयाग जाने के दौरान ट्रेन से गिर कर जान गंवाने वाले युवकों के परिजनों से मुलाकात की. दोनों परिवारों को सांत्वना देते हुए कहा कि इस दु:ख की घड़ी में वे उनके साथ हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि उत्तर प्रदेश की सरकार से आग्रह करते हुए अविलंब मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे. ज्ञात हो कि भदवर थाना क्षेत्र के जगतपुर निवासी अवधेश भारती के पुत्र मुकेश कुमार एवं राजेश यादव के पुत्र चंदन कुमार की मौत प्रयाग महाकुंभ जाने के दौरान चुनार रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिर कर हो गयी थी. इसके पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन व विधायक दीपा मांझी उक्त थाना क्षेत्र के नबीगढ़ में ग्रामीणों से मुलाकात की व उनकी समस्याओं को जाना. ग्रामीणों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र, नदी पर पुल एवं सड़क की मांग की गयी. इस पर आश्वासन देते हुए कहा कि आप सबों की मांग पूरी की जायेगी. वहीं डुमरिया प्रखंड के कोलहुबार पंचायत अंतर्गत लकुरिया में आयोजित मांझी मिलन समारोह कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मांझी समाज के उत्थान व उनके बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में विकास को लेकर चर्चा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है