22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : दो माह से बंदरों का आतंक, दर्जन भर लोगों को किया घायल

Gaya News : प्रखंड क्षेत्र के जगरनाथपुर पंचायत सहित अन्य गांवों में बीते दो माह से बंदर के आतंक से लोग परेशान हैं. बंदर के काटने से घायल श्रीरामपुर गांव निवासी प्रकाश मिस्त्री की मौत हो चुकी है.

टनकुप्पा. प्रखंड क्षेत्र के जगरनाथपुर पंचायत सहित अन्य गांवों में बीते दो माह से बंदर के आतंक से लोग परेशान हैं. बंदर के काटने से घायल श्रीरामपुर गांव निवासी प्रकाश मिस्त्री की मौत हो चुकी है. बीते शनिवार को करियादपुर में दो लोगों पर हमला कर घायल कर दिया. इसमें जगरनाथपुर गांव के 21 वर्षीय संदीप मांझी व परवलपुर निवासी सुरेश मांझी की बेटी को जख्मी कर दिया. जगरनाथपुर पंचायत के करियादपुर, जगरनाथपुर, श्रीरामपुर, कत्थाडीह, कोकथा, परवलडीह, दरीऔरा, महुडर, धरमपुर सहित अन्य गांवों में बंदरों का झुंड जाकर लोगों को काटकर घायल कर रहा है. दो माह के अंदर प्रकाश मिस्त्री ग्राम श्रीरामपुर, बाढ़ो यादव, चलितर यादव, कैलाश मिस्त्री की बेटी ग्राम करियादपुर, दुर्गा मांझी ग्राम दरिऔरा, मो शकील ग्राम करियादपुर, कृष्णा मिस्त्री ग्राम करियादपुर, संदीप मांझी ग्राम करियादपुर, सुरेश मांझी की बेटी को काट कर घायल कर चुका है. ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग की टीम क्षेत्र में भेजी जा रही है. वन विभाग की टीम पहुंचकर कार्रवाई करते हुए तीन बंदरों को पकड़ चुकी है.पंचायत के मुखिया धनंजय मिस्त्री ने बताया कि बंदरों के आतंक से ग्रामीण काफी दहशत में हैं. जब लोग अकेले होते हैं, तभी हमला करता है. श्रीरामपुर में एक व्यक्ति की मौत बंदरों के काटने से हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें