Gaya News : मोराटाल पइन का भोरे गांव तक होगा विस्तारीकरण

Gaya News : बतसपुर गांव के पास मुहाने नदी में बने चेकडैम को देखने के बाद सीएम ने इसकी उपयोगिता की जानकारी ली.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 10:15 PM

बोधगया. बतसपुर गांव के पास मुहाने नदी में बने चेकडैम को देखने के बाद सीएम ने इसकी उपयोगिता की जानकारी ली व नदी का पानी जो कि मोराटाल पइन के माध्यम से बोधगया के साथ मानपुर प्रखंड के 50 से ज्यादा गांवों की खेतों को सिंचित करता है, उसे और आगे बढ़ाते हुए भोरे गांव क्षेत्र तक पहुंचाने का सीएम ने निर्देश दिया है. पइन की चौड़ीकरण के साथ ही पुल-पुलिया को दुरुस्त करने व निर्माण करते हुए पइन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा गांवों के खेतों तक पानी पहुंचाने की दिशा में काम करने का सीएम ने निर्देश दिया है. इसके साथ ही बतसपुर गांव स्थित चेकडैम से दक्षिण दिशा में नदी के दोनों कछार पर डेढ़ किलोमीटर तक गार्ड वाॅल बनाने का निर्देश दिया गया है. उल्लेखनीय है कि बरसात में जब झारखंड में ज्यादा बारिश होने के बाद मुहाने नदी में पानी की मात्रा बढ़ जाती है व बतसपुर गांव में बने चेकडैम के कारण बतसपुर सहित आसपास के गांवों में पानी भर जाता है. पिछले दो मर्तबा ऐसी घटना हो चुकी है. इससे जन-जीवन प्रभावित हो जाता है. इस कारण नदी का पानी पास गांवों में प्रवेश नहीं करने पाये, इसके लिए डेढ़ किलोमीटर तक गाडवॉल का निर्माण करने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने बताया कि इसका प्रस्ताव जिला प्रशासन के माध्यम से पूर्व में भी भेजा जा चुका था. सीएम के दौरे के दौरान भी इस बात की जानकारी उन्हें दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version