Gaya News : शहरी क्षेत्र में पिछले साल से आ रहे डेंगू के अधिक मरीज

Gaya News : पिछले दो वर्षों में डेंगू मरीजों का आंकड़ा देखा जाये, तो शहर में इनकी संख्या अधिक रही है. इस बार भी शहर के कई मुहल्लों के लोग प्रभावित हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 7:55 PM

गया. पिछले दो वर्षों में डेंगू मरीजों का आंकड़ा देखा जाये, तो शहर में इनकी संख्या अधिक रही है. इस बार भी शहर के कई मुहल्लों के लोग प्रभावित हैं. 2022 में शहर में डेंगू मरीजों की संख्या 94, तो 2023 में शहर में इनकी संख्या बढ़ कर 331 पहुंच गयी. इस वर्ष मरीजों की संख्या 195 रही है. यह आंकड़ा सरकारी अस्पतालों का है. प्राइवेट में भी इस वर्ष अधिक मरीज भर्ती हुए हैं. इस वर्ष एएनएमएमसीएच में डेंगू मरीजों के लिए बनाये गये स्पेशल वार्ड में 214 मरीज भर्ती हुए हैं. यहां पर मरीजों को पहले की तुलना में बेहतर व्यवस्था दी जा रही है. अधीक्षक खुद ही इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं. इस वार्ड के लिए अलग से मेडिसन विभाग के डॉ कमलेश कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है. उनकी पूरी टीम हर वक्त मरीजों पर नजर बनाये है. मरीजों को यहां पौष्टिक भोजन के साथ तरल पदार्थ में नारियल पानी व ओआरएस घोल भी समय-समय पर दिया जा रहा है. अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक में सेपरेशन यूनिट चालू होने से प्लेटलेट्स के जरूरत वाले मरीज को तुरंत ही उपलब्ध कराया जा रहा है. डेंगू वार्ड के नोडल अधिकारी ने बताया कि डेंगू पॉजिटिव एक महिला की मौत पिछले दिनों हुई थी.वार्ड में हर वक्त डॉक्टर की ड्यूटी लगायी गयी है. डेंगू स्पेशल वार्ड में फिलहाल 22 मरीजों का इलाज चल रहा है. इसमें 15 पॉजिटिव व सात सस्पेक्टेड मरीज शामिल हैं. सभी की हालत स्थिर बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version