Loading election data...

Gaya News : सुरक्षा को लेकर लगाये गये पांच हजार से अधिक पुलिसकर्मी

Gaya News :पितृपक्ष मेला में आनेवाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर रविवार को एसएसपी आशीष भारती ने विष्णुपद मंदिर परिसर में अस्थायी थाना का उद्घाटन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 10:43 PM

गया. पितृपक्ष मेला में आनेवाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर रविवार को एसएसपी आशीष भारती ने विष्णुपद मंदिर परिसर में अस्थायी थाना का उद्घाटन किया. साथ ही अस्थायी थाना के स्टेशन डायरी में अपना हस्ताक्षर व संदेश लिखा. मौके पर मौजूद अस्थायी थाना के इंचार्ज इंस्पेक्टर नीरज कुमार व वहां तैनात किये गये नौ पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए एसएसपी ने कहा कि दो अक्तूबर तक उनके लिए परीक्षा की घड़ी है. सुरक्षा के साथ-साथ श्रद्धालुओं के बीच ऐसा कामकाज करना है, जिससे वह बिहार पुलिस के बारे में एक बेहतर छवि लेकर जाये. किसी प्रकार की घटना हो, तो तुरंत वरीय अधिकारियों को सूचित करते हुए अपने विवेक से कामकाज करे. साथ ही ड्यूटी के दौरान किसी नये प्रकार की कठिनाई महसूस हो तो उससे भी वरीय अधिकारियों को अवगत कराये, ताकि उस बिंदु पर कामकाज कर संंबंधित समस्या का निबटारा किया जाये. इस अस्थायी थाने का उद्देश्य पितृपक्ष मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को त्वरित और प्रभावी सुरक्षा सेवाएं प्रदान करना है, ताकि वे निर्बाध रूप से अपने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कर सकें. इस मौके पर सिटी एएसपी पीएन साहू, विष्णुपद थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.

सुपर जोन, जोनल व सेक्टर पदाधिकारियों के साथ की बैठक

विष्णुपद मंदिर परिसर में अस्थायी थाना का उद्घाटन करने के बाद डीएम डॉ त्यागराजन की मौजूदगी में एसएसपी आशीष भारती ने विष्णुपद मंदिर व आसपास के इलाके में तैनात किये गये सुपर जोन, जोनल व सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान संबोधित करते हुए एसएसपी ने कहा कि गया पुलिस पितृपक्ष मेले को पूरी तरह से सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए सभी व्यवस्थाएं की जा चुकी है और यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से सुदृढ़ करने के लिए एक विस्तृत योजना बनायी गयी है, जिसे लागू किया जा रहा है. पूरे मेला क्षेत्र को 17 सुपर जोन, 41 जोन और 324 सेक्टर में विभाजित किया गया है. आज अस्थायी थाना का शुभारंभ करते हुए डिप्लॉयमेंट की जा रही है, इसमें मजिस्ट्रेट के साथ-साथ 5000 से अधिक पुलिस पदाधिकारी और बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही, पितृपक्ष मेला में प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को सुरक्षा के साथ-साथ सेवा भावना से कार्य करने के निर्देश दिये हैं. इस मेला में सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों का भी उपयोग किया जा रहा है तथा एक क्यूआर कोड जारी किया गया है, जिसे स्कैन करके आम जनता अपना फीडबैक दे सकती हैं. इसमें वे पुलिस कार्य के बारे में अपनी राय, सुझाव या शिकायत दर्ज करा सकते हैं, ताकि हम निरंतर सुधार कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version