गया. नगर निगम में जन्म-मृत्यु का आवेदन तीन हजार से अधिक पेंडिंग है. हर दिन काउंटर पर लोगों से कर्मचारियों का झंझट हो रहा है. इसके बाद भी इसका समाधान नहीं निकल पा रहा है. लोगों ने बताया कि यहां काउंटर पर पूरा फॉर्म जमा किये हुए आठ-नौ महीना होने के बाद भी अब तक प्रमाणपत्र नहीं मिल पा रहा है. बैंक व अन्य सरकारी काम के लिए मृत्यु प्रमाणपत्र को आवश्यक माना जाता है. यहां का चक्कर लगाते-लगाते अब थक गये हैं. यहां कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया जा रहा है. जन्म प्रमाणपत्र का हाल भी इसी तरह का है. बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र नहीं बनने के चलते स्कूल एडमिशन, पासपोर्ट बनाने के अलावा अन्य तरह के काम पूरी तौर से बाधित हो गये हैं. यहां आने पर जवाब दिया जाता है कि नये पोर्टल पर काम कई दिनों से बाधित हो गया है. इससे पहले पोर्टल चलते वक्त भी बहुत धीरे-धीरे इंट्री हो रहा था. हर स्तर पर जांच होने के बाद भी यहां प्रमाणपत्र नहीं मिल पा रहा है. इधर, वार्ड 43 के पार्षद सह स्टैंडिंग कमेटी सदस्य विनोद यादव, पार्षद शीला देवी, जया देवी, अशोक कुमार आदि ने बताया कि सुबह होते ही पार्षद के दरवाजे पर जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र को लेकर लोग पहुंच जा रहे हैं. काम नहीं होने का हवाला देकर अनाप-शनाप भी बोलते हैं. मजबूरी में उन्हें सब कुछ सुनना पड़ रहा है. इधर, जन्म-मृत्यु के प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि नये पोर्टल के चलते कई तरह की दिक्कत सामने आ रही है. लोगों को जवाब देते नहीं बन रहा है. पोर्टल को ठीक करने के लिए विभाग को सूचना दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है