फतेहपुर. उत्पाद विभाग की टीम ने थाना क्षेत्र के लेम्बोचक के पास सब्जियों के बीच छिपाकर लायी जा रही शराब की बड़ी खेप को पकड़ा. गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की सुबह लेम्बोचक के पास अवर निरीक्षक अंजलि कुमारी के नेतृत्व में मद्य निषेध विभाग की टीम ने सब्जी लदे पिकअप वैन को रुकवाकर इसकी जांच की. इस दौरान भारी मात्रा में सब्जी के नीचे शराब छुपाकर रखी गयी थी. सहायक आयुक्त मद्य निषेध प्रियरंजन ने बताया कि शराब की यह खेप झारखंड के कोडरमा से लायी जा रही थी. जिसे नालंदा जिले के लिए ले जाना था. सहायक आयुक्त ने बताया कि विभिन्न कंपनियों की शराब की कुल 3286 बोतल पकड़ी गयी है. इस मामले में ईश्वर दयाल को गिरफ्तार किया गया है. वह राजस्थान का रहनेवाला है. सहायक आयुक्त ने बताया कि उत्पाद विभाग एवं पुलिस को चकमा देने के लिए तस्करों के द्वारा वाहन पर सब्जी लादकर रखा गया था. छापेमारी टीम में मद्य निषेध विभाग की महिला सिपाही शिल्पी कुमारी, ज्योति कुमारी के साथ सैप के जवान भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है