Gaya News : बच्चे के गिरने की अफवाह पर मां ने ट्रेन से लगा दी छलांग, मौत

Gaya News : गया-कोडरमा रेलखंड के गुरपा-पहाड़पुर स्टेशन के बीच गाड़ी संख्या 07725 पटना-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन से कूदी महिला की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 10:43 PM
an image

फतेहपुर. गया-कोडरमा रेलखंड के गुरपा-पहाड़पुर स्टेशन के बीच गाड़ी संख्या 07725 पटना-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन से कूदी महिला की मौत हो गयी. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, करीब 3:50 बजे पोल संख्या 433/17 के पास अपने तीन साल के बच्चे की ट्रेन से गिरने की अफवाह पर 30 वर्षीय महिला ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी. वहीं, ट्रेन से महिला की छलांग लगाते देख रेल यात्रियों ने वैक्यूम कर ट्रेन को घटनास्थल से कुछ दूरी पर रोक दिया गया. मौके पर जाकर देखा, तो महिला की मौत हो चुकी थी. घटना के कारण करीब 10 मिनट तक ट्रेन उक्त स्थल पर खड़ी रही. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही गुरपा स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के एसआइ जितेंद्र कुमार व अन्य जवान ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. वहीं, घटनास्थल पर गुरपा थाना प्रभारी अजय कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. मृतका के पति रवि रंजन कुमार ने बताया वह शेरघाटी थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव के रहने वाले हैं. फिलहाल छत्तीसगढ़ में एमआर का काम करते हैं. 28 नवंबर को बहन की शादी में शामिल होने के लिए गया आ रहे थे. ट्रेन जैसे ही गुरपा स्टेशन पहुंची तो किसी ने ट्रेन से एक बच्चे की गिरने की अफवाह फैला दी. बच्चे के ट्रेन से गिरने की बात सुनते ही पत्नी बदहवास होकर ट्रेन से छलांग लगा दी.

गांव में शादी की खुशियां मातम में बदलीं

रविरंजन की बहन की शादी की तैयारी जोरों से चल रही थी. शुक्रवार को भाई-भाभी के आने की संभावना पर माहौल और खुशनुमा हो चला था. बहन की शादी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के परोरिया गांव में तय है. भाभी की हादसे में मौत की खबर गांव में पहुंचते ही खुशी का माहौल गम में बदल गया. वहीं, मृतक का सारा सामान पहाड़पुर रेलवे स्टेशन स्थित आरपीएफ बैरक में सुरक्षित रखा गया था. देर शाम को पुलिस ने सामान को परिजनों को सौंपा दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version