Gaya News : एमएनसीयू बेड पर मां कर सकेगी नवजात शिशु की देखभाल

Gaya News : अनुमंडल अस्पताल शेरघाटी में बुधवार को सुरक्षित प्रसव के बाद मां-बच्चे के बेहतर इलाज को मदर एंड नियोनेटल केयर यूनिट (एमएनसीयू) वार्ड की स्थापना की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 7:18 PM

शेरघाटी. अनुमंडल अस्पताल शेरघाटी में बुधवार को सुरक्षित प्रसव के बाद मां-बच्चे के बेहतर इलाज को मदर एंड नियोनेटल केयर यूनिट (एमएनसीयू) वार्ड की स्थापना की गयी. इसका उद्घाटन अस्पताल उपाधीक्षक डॉ उदय कुमार ने फीता काट कर किया. उपाधीक्षक ने बताया कि इसके तहत मां के लिए 11 व शिशुओं के लिए 10 बेड लगाया गया है. उक्त इकाई नये भवन में शिफ्ट कर स्वास्थ्य कर्मियों का रोस्टर बनाया गया है. एमएनसीयू के बेड पर मां अपने शिशु की देखभाल कर सकेगी. उन्होंने बताया कि अभी प्रसव के बाद गंभीर नवजातों को सिक न्यू बर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में भर्ती कर इलाज होता है. इसमें मां को शिशुओं के साथ रहने की अनुमति नहीं होती. लेकिन, अब मां और बच्चे साथ रहेगा. एमएनसीयू में प्रसव के बाद गंभीर नवजातों को उनकी मां के साथ इस यूनिट में भर्ती कर सेहत पर नजर रखी जायेगी. इससे प्रसव के बाद मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी आयेगी. इस मौके डॉ अमित कुमार सिंह, डॉ सिद्धार्थ भारती, डॉ अर्चना कुमारी सहित अस्पताल कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version