Gaya News : मलिन बस्तियों के बच्चों को स्कूल जाने के लिए किया प्रेरित

Gaya News : गया कॉलेज के शिक्षाशास्त्र विभाग द्वारा पुलिस लाइन सिंगरास्थान स्थित मलिन बस्ती में रह रहे वैसे बच्चे जो विद्यालय किसी कारणवश नहीं जा पा रहे हैं, उनके बीच पाठ सहायक सामग्री वितरण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 6:56 PM
an image

गया. गया कॉलेज के शिक्षाशास्त्र विभाग द्वारा पुलिस लाइन सिंगरास्थान स्थित मलिन बस्ती में रह रहे वैसे बच्चे जो विद्यालय किसी कारणवश नहीं जा पा रहे हैं, उनके बीच पाठ सहायक सामग्री वितरण किया गया. बीएड के प्रशिक्षुओं ने उन्हें विद्यालय जाने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान मुख्य अतिथि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ धनंजय धीरज ने कहा कि कम्युनिटी आउटरीच प्रोग्राम के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा शास्त्र विभाग व समाज के बीच परस्पर समन्वय स्थापित कर वैसे विद्यार्थी या बालक जो स्कूल नहीं जा रहे हैं, उन्हें विद्यालय की चौखट तक पहुंचाना है. डॉ धीरज ने कहा कि अभिभावकों का यह कर्तव्य है कि वे अपने बच्चों को विद्यालय भेजें. किसी भी स्थिति में विद्यार्थियों को विद्यालय जाने के अवसर से वंचित नहीं करना है. साथ ही सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं का भी जिक्र उन अभिभावकों के बीच किया. ताकि वह अपने नौनिहालों को विद्यालय भेजने के लिए अभी प्रेरित हो सकें. पाठ्य सहायक सामग्री प्राप्त कर बच्चे काफी खुश थे. कहा भविष्य में बीएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से शहर के अन्य इलाकों के मलिन बस्तियों में रह रहे बच्चों व उनके अभिभावकों के लिए शैक्षिक कैंप का आयोजन किया जायेगा. मौके पर शिक्षा शास्त्र विभाग के विद्यार्थी अजय कुमार, सुधांशु कुमार सिंह, सौरभ कुमार व अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version