21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : गया एयरपोर्ट पर 10 अक्तूबर से शुरू हो जायेगी इंटरनेशनल विमानों की आवाजाही

Gaya News :बोधगया के पर्यटन सीजन के मद्देनजर गया एयरपोर्ट के रास्ते 10 अक्तूबर से अंतरराष्ट्रीय विमानों की आवाजाही शुरू हो जायेगी.

बोधगया. बोधगया के पर्यटन सीजन के मद्देनजर गया एयरपोर्ट के रास्ते 10 अक्तूबर से अंतरराष्ट्रीय विमानों की आवाजाही शुरू हो जायेगी. गया एयरपोर्ट पर सबसे पहले थाई एयरवेज का विमान 10 अक्तूबर की दोपहर 12:40 बजे बैंकॉक से यात्रियों को लेकर गया एयरपोर्ट आयेगा व दोपहर 13:40 बजे वापस लौट जायेगा. यह सप्ताह के सभी दिनों में आवाजाही करेगा. गया एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा ने बताया कि थाई एयर एशिया के विमान सप्ताह में दो दिन, म्यांमार नेशनल के विमान सप्ताह में दो दिन व म्यांमार एयरवेज इंटरनेशनल के विमान सप्ताह में सभी दिन उड़ान भरेंगे. डायरेक्टर ने बताया कि भूटान एयरवेज के विमान व ड्रुक एयरवेज के विमान भी सप्ताह में दो-दो दिन पारो से गया एयरपोर्ट के लिए आवाजाही करेंगे. उन्होंने बताया कि विमानों के शेड्यूल में फेरबदल भी हो सकता है, फिलहाल यह अंतिम शेड्यूल है. उल्लेखनीय है कि फिलहाल गया से दिल्ली व कोलकाता के लिए इंडिगो के विमान हर दिन आवाजाही कर रहे हैं. इंटरनेशनल विमानों की आवाजाही अमूमन मार्च तक सीमित रहती है. इससे बोधगया में आयोजित विभिन्न पूजा समारोहों में शामिल होने के लिए बौद्ध भिक्षु, श्रद्धालु व पर्यटक भी आसानी से बोधगया तक पहुंच पाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें