बोधगया. बोधगया के पर्यटन सीजन के मद्देनजर गुरुवार से गया एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल विमानों की आवाजाही शुरू हो जायेगी व एयरपोर्ट क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय विमानों की गड़गड़ाहट भी सुनायी देने लगेगा. पर्यटन सीजन में पहली उड़ान थाइ एयरवेज विमानन कंपनी का विमान थाइलैंड के बैंकॉक से गया के लिए भरेगा व यहां से वापस लौट जायेगा. गया एयरपोर्ट कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक यात्रियों को लेकर थाई एयरवेज का विमान दोपहर 12:40 बजे गया पहुंचेगा व 13:40 बजे वापस लौट जायेगा. सीजन के पहले इंटरनेशनल यात्री विमान के आगमन को लेकर गया एयरपोर्ट पर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है व इमिग्रेशन सहित कस्टम व सुरक्षा से संबंधित विभागों द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंकी पॉक्स को लेकर जांच के काउंटर लगाये गये हैं. विदेशी यात्रियों को भारतीय मुद्रा व विदेशी मुद्रा एक्सचेंज को लेकर भी एयरपोर्ट पर काउंटर शुरू करा दी गयी है. इंटरनेशनल यात्रियों के लिए लाउंज सहित अन्य सुविधाएं भी दुरुस्त करा ली गयी हैं. शेड्यूल के मुताबिक थाई एयरवेज का विमान हर दिन बैंकॉक से गया के लिए आवाजाही करेगा. एयरपोर्ट के रास्ते इंटरनेशनल यात्री विमानों की आवाजाही के तहत म्यांमार के यंगून से भी म्यांमार एयरवेज इंटरनेशनल के विमान भी 30 अक्तूबर से गया आने लगेगा1 यह मंगलवार से रविवार तक दोपहर बाद 3:20 बजे गया एयरपोर्ट आयेगा व 4:20 बजे वापस यंगून के लिए लौट जायेगा. अंतरराष्ट्रीय विमानों के आने का सिलसिला शुरू होते ही बोधगया में गहमागहमी बढ़ जायेगी व बोधगया में श्रद्धालुओं पर आधारित व्यवसाय भी गतिमान हो जायेगा. इस बीच यहां विश्व शांति के लिए आयोजित होने वाले विभिन्न पूजा समारोहों का भी आयोजन शुरू हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है