Gaya News: गया शहर में नगर निगम ने कैंप लगाकर साढ़े तीन लाख रुपये वसूली टैक्स, जानें कब किस वार्ड में लगेगा कैंप

Gaya News: गया नगर निगम की ओर से कैंप लगाकर बकायों दारों से वसूली की जा रही है. इसके साथ ही कैंप में बिना भागदौड़ के उनके होल्डिंग टैक्स का निर्धारण भी किया जा रहा है.

By Radheshyam Kushwaha | January 17, 2025 8:21 PM

Gaya News: गया नगर निगम की ओर से बकाया कर भुगतान व नये होल्डिंग के टैक्स निर्धारण को लेकर जगह-जगह कैंप आयोजित किये जा रहे हैं. तीसरे दिनों से आयोजित कैंप में 3.5 लाख रुपये बकाया टैक्स व 45 नये होल्डिंग का कर निर्धारण किया गया है. यहां पर लोगों को आसानी हो रही है कि कैंप में ही बिना भागदौड़ के उनके होल्डिंग टैक्स का निर्धारण हो जा रहा है.

45 नये होल्डिंग मिले

कैंप में बकाया टैक्स जमा करने के साथ नये होल्डिंग का कर निर्धारण के लिए लोग भी पहुंच रहे हैं. इस तरह का कैंप हर वर्ष आयोजित किया जाता है. निगम से मिली जानकारी के अनुसार, निगम की ओर से कोशिश की जा रही है कि सभी छूटे हुए होल्डिंग को टैक्स के दायरे में लाने का प्रयास किया जाये, ताकि निगम के आंतरिक स्रोत को मजबूत कर शहर में विकास के कामों में पैसाें को लगाया जा सके. उपनगर आयुक्त श्यामनंदन प्रसाद ने बताया कि लगातार कैंप में लोग लाभ लेने के लिए पहुंच रहे हैं.

यहां आयोजित होगा आगे कैंप

निगम की ओर से वार्ड नंबर तीन के लालू मंडल कॉलेज खरखुरा भलुआही डेल्हा में 20 व 21 जनवरी, वार्ड नंबर चार व पांच के कॉटन मिल बालाजी मोड़ तीनमुहानी के पास 22 व 23 जनवरी, वार्ड नंबर 27 के सामुदायिक भवन धनिया बगीचा में 24 व 25 जनवरी, वार्ड 28 के सामुदायिक भवन कटारी हिल रोड में 27 व 28 जनवरी, वार्ड नंबर 24, 25, 26 के कब्रिस्तान गेट नंबर दो न्यू करीमगंज में 29 व 30 जनवरी, वार्ड 29 के प्राथमिक विद्यालय चंदौती में 31 जनवरी व एक फरवरी को कैंप आयोजित की जाएगी.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में कल से शुरू होगी हाड़ कपाने वाली ठंड, कुहासे को लेकर मैसम विभाग का अलर्ट

वार्ड नंबर 44 के मध्य विद्यालय खटकाचक मोड़ में चार व पांच फरवरी, वार्ड 45 के मध्य विद्यालय घुघरीटांड़ बाइपास में छह फरवरी, वार्ड नंबर 46 के सामुदायिक भवन केंदुई में सात व आठ फरवरी, वार्ड नंबर 47 के देवी स्थान खंजाहांपुर मानपुर में 10 व 11 फरवरी, वार्ड 48 के पान दुर्गा स्थान चमरटोली मानपुर में 13 व 15 फरवरी, वार्ड 49 के दुर्गा स्थान पटवाटोली में 17 व 18 फरवरी, वार्ड 50 के मथुरासिनी मंदिर मानपुर में 19 व 20 फरवरी, वार्ड 51 के सुढ़ीटोला धर्मशाला में 21 व 22 फरवरी व वार्ड 52-53 के गौरी कन्रूा उच्च विद्यालय मानुपर लखीबाग में 24 व 25 फरवरी को कैंप आयोजित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version