मानपुर. बुधवार की देर शाम फल्गु नदी के पूर्वी तट स्थित शादीपुर बालू घाट पर मुंशी की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी. इधर, घटना की जानकारी पाते ही डीएसपी सुनील कुमार पांडेय व स्थानीय थानाध्यक्ष पवन कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ पहुंचे और मामले की तहकीकात में जुट गये. जानकारी के अनुसार, मुंशी की पहचान बुनियादगंज थाना अंतर्गत शादीपुर के रहनेवाले वासुदेव यादव के 30 वर्षीय बेटे सुजय यादव के रूप में की गयी. इधर, बदमाशों ने अंधाधुंध गोलीबारी भी की और बालू घाट के कई कर्मचारियों का मोबाइल फोन भी लूट लिया व फरार हो गये. पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधियों को चिह्नित करते हुए छापेमारी में जुटी हुई हैं. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी अनुसार बालू घाट पर संवेदक को नदी में बालू खनन कार्य की अनुमति मिली थी. उधर बालू उठाव को लेकर रास्ते का निर्माण कार्य चल रहा था, तभी बुधवार की दोपहर कुछ बदमाश युवकों के साथ कहासुनी के साथ मारपीट की घटना हुई थी. इसकी जानकारी स्थानीय थाने को दी गयी. इधर, स्थानीय थाने की पुलिस अपना खानापूर्ति करने में जुटी हुई थी. तभी देर शाम बाइक सवार लगभग आधा दर्जन हथियारबंद बदमाश बालू घाट पर आये और लूटपाट की घटना को अंजाम देने लगे. कुछ कर्मचारी का मोबाइल फोन व कुछ नकदी भी लूट लिया. जब मुंशी सुजय कुमार ने इसका विरोध किया तो गोली मारकर जख्मी कर दिया. इधर, स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना से बालू घाट पर भगदड़ मच गयी और ट्रक चालक के साथ जेसीबी व पोकलेन मशीन चालक व अन्य लोग भयभीत होकर घाट छोड़कर भाग गये.
घटनास्थल से कई खोखे बरामद
इधर, डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि इस घटना स्थल से 9.6 एमएम के खोखे बरामद हुए हैं. खून के नमूने एकत्र किये गये हैं. घटना से संबंधित सभी बिंदुओं पर पूछताछ के बाद अपराधियों के खिलाफ छापेमारी जारी है .इधर, मृतक का पोस्टमार्टम के लिए एसएसपी से मांग रखी गयी है. विधि व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस को सख्त निर्देश दिया गया है. गौरतलब है कि मानपुर में बालू माफियाओं का बोलबाला है. रात या दिन खूब अवैध बालू खनन होता रहता है. फल्गु नदी पूर्वी तट भदेजा बकरी फार्म, भदेजी, भुसुंडा, अलीपुर, कुकरा घाट, मठियापर, शादीपुर व कुक्कियासीन घाट से बड़े पैमाने पर अवैध बालू खनन कार्य जारी है.उग्र परिजनों ने मगध मेडिकल अस्पताल में किया हंगामा, पुलिस से हाथापाई
मुंशी सुजय यादव गोली लगते ही परिजन खून से लथपथ मगध मेडिकल अस्पताल में लेकर आये. वहां मौजूद चिकित्सकों ने सुजय को मृत घोषित कर दिया और पोस्टमार्टम कराने की सलाह दी. इसी बात को लेकर उनके परिजन उग्र हो उठे और हंगामा करने लगे. साथ ही चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने लगे. परिजनों का कहना था कि सुजय की सांसें चल रही हैं और उसे इलाज की जररूत है. डॉक्टर इलाज करने करने में लापरवाही बरत रहे हैं और जीवित सुजय यादव को मृत घोषित कर रहे हैं. हालांकि, वहां मौजूद चिकित्सकों ने हर प्रकार से जांच कर ली और पुन: परिजनों को समझाया कि वह मर चुका है. लेकिन, तब तक परिजन और उग्र हो उठे और मारपीट करने लगे. इसी बीच वहां अफरातफरी का माहौल हो गया. वहां मौजूद मगध मेडिकल थाने की पुलिस ने उग्र परिजनों को भी समझाने का प्रयास किया. लेकिन, उग्र परिजनों ने पुलिस के साथ भी दुर्व्यवहार व हमला कर दिया. तब पुलिस ने भी अपना बल प्रयोग किया. इस दौरान मौका पाते ही परिजन शव को लेकर वहां से निकल पड़े और बुनियादगंज थाना के पास रात में सड़क जाम करने की बात कहने लगे. इधर, आनन-फानन में पुलिस के वरीय अधिकारी भी हंगामा के बाद सक्रिय हुए और परिजनों को हर प्रकार से समझाने का प्रयास किया. तब जानकारी मिली है कि परिजन बुनियादगंज थाना जाने के पहले ही लौट आये और वरीय अधिकारियों के आश्वासन पर देर रात में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है