Gaya News: नवोदय विद्यालय का छात्र दो दिन से लापता, डैम से शव बरामद

Gaya News: गया में दो दिन से लापता छात्र का शव तेतर डैम से मिला. जवाहर नवोदय विद्यालय के 11वी क्लास में पढ़ता था छात्र. 14 साल के प्रिंस कुमार की कमर में भारी पत्थर बांधकर डैम में फेंका गया था.

By Anshuman Parashar | July 27, 2024 6:11 PM

Gaya News: गया में दो दिन से लापता छात्र का शव तेतर डैम से मिला. जवाहर नवोदय विद्यालय के 11वी क्लास में पढ़ता था छात्र. 14 साल के प्रिंस कुमार की कमर में भारी पत्थर बांधकर डैम में फेंका गया था. विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि गुरुवार को वो बाल कटवाने का बोलकर स्कूल से निकला था. जिसके बाद से वो स्कूल वापिस नहीं आया.  उसका शव स्कूल ड्रेस में ही डैम से बरामद हुआ है.

प्रधानाध्यापक ने पुलिस से की बहस

विद्यालय के प्रधानाध्यापक एके सिंह ने अतरी थाने में बच्चे के लापता होने की शिकायत की थी. वहीं, परिजनों ने वजीरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. ये स्कूल अतरी के जेठीयन में स्थित है. बच्चे के पिता का नाम दिनेश प्रसाद है.  मामले की जांच के लिए पुलिस शुक्रवार को जब स्कूल पहुंची तो विद्यालय का प्रिंसिपल पुलिस के साथ बहस करने लगा. एके सिंह ने कहा कि बच्चा जिस शर्ट में गायब हुआ है, उस शर्ट के अलावा जिंदा या मुर्दा मिले तो हमें बताइएगा.

आखिरी बार 16 जुलाई को परिजनों से बात हुई थी

प्रिंस के पिता दिनेश मिस्त्री का कहना है कि 16 जुलाई को स्कूल के फोन से घर पर प्रिंस ने अपनी मम्मी से बात की थी. उस दिन तक सब ठीक था. स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ बच्चे ने पहले में किसी प्रकार की कोई शिकायत नही की थी. एक बार आपस में लड़कों के बीच मारपीट की शिकायत प्रिंस ने की थी. इसके बारे में हमने प्रिंसिपल को भी बताया था. उसके बाद क्या हुआ स्कूल की ओर से नहीं बताया गया.

ये भी पढ़े: हाइवा ने बाइक में मारी टक्कर, मौके पर बाइक सवार की मौत

तेतर डैम के पास किसी को जाने का नहीं है आदेश

गया के जिस तेतर डैम से बच्चे का शव बरामद हुआ है. वहां आम लोगों को जाने की इजाजत नहीं है. पुलिस का पहरा भी वहां होता है. एसडीओ की इजाजत के बिना बाहरी व्यक्ति वहां नहीं जा सकते. ऐसे में छात्र डैम तक कैसे पहुंचा यह एक बड़ा सवाल है.डीएसपी प्रकाश कुमार का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस हर पहलू से इसकी जांच कर रही है. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा चुका है. पुलिस मृत छात्र के परिजनों से जानकारी ले रही है. आगे की कार्रवाई के लिए परिजनों से पूछताछ में पुलिस लगी है

केंद्र सरकार के इतने बड़े स्कूल में नाई की व्यवस्था स्कूल के अंदर या फिर कांट्रैक्ट पर होती है. वह भी स्कूल के अंदर. फिर बच्चे को स्कूल से बाहर क्यों बाल कटवाने को भेजा गया. इस सवाल का जवाब प्रिंसिपल एके सिंह नही दे सके.

Next Article

Exit mobile version