Gaya News : ट्रक की चपेट में आने से नवादा के व्यक्ति की मौत
Gaya News : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहता पेट्रोल पंप समीप रविवार की दोपहर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी.
मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहता पेट्रोल पंप समीप रविवार की दोपहर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत देढ़हगांव के रहनेवाले उमेश साहू के रूप में की गयी है. वर्तमान समय में स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मुफस्सिल मोड़ समीप मिठाई दुकान खोल रखा था. इधर, थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि मृतक की पहचान करते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, मृतक अधेड़ रोड किनारे पैदल जा रहा था. तभी अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी. इधर, मृतक के परिवार वाले भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है