Gaya News : दिल्ली से गिरफ्तार हुआ एक लाख रुपये का इनामी नक्सली

Gaya News : एसटीएफ ने दिल्ली में छापेमारी कर एक लाख रुपये के इनामी नक्सली अनिल यादव उर्फ सद्दाम को गिरफ्तार किया है. वह जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव का रहनेवाला है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 11:10 PM

गया/खिजरसराय. एसटीएफ ने दिल्ली में छापेमारी कर एक लाख रुपये के इनामी नक्सली अनिल यादव उर्फ सद्दाम को गिरफ्तार किया है. वह जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव का रहनेवाला है. उक्त जानकारी मंगलवार को नीमचक बथानी के डीएसपी प्रकाश कुमार व खिजरसराय थानाध्यक्ष कमलेश राम ने दी. डीएसपी ने बताया कि नक्सली अनिल यादव उर्फ सद्दाम के विरुद्ध गया जिले के खिजरसराय थाने में नक्सली घटनाओं से संबंधित 2009 व 2020 में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. वहीं, नक्सली घटनाओं से संबंधित जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाने में दो और आर्म्स एक्ट के तहत घोषी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज है. इन संगीन कांडों में आरोपित नक्सली अनिल यादव के लगातार फरार रहने के कारण एसएसपी आशीष भारती के द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया था. इसमें एसटीएफ के साथ एएसपी ऑपरेशन मुकेश सेवरिया, बथानी डीएसपी व खिजरसराय थानाध्यक्ष सहित टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया था. इस पर मुख्यालय के द्वारा एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया. इस विशेष टीम को जानकारी मिली कि कुख्यात नक्सली अनिल यादव फिलहाल दिल्ली के पहाड़चक इलाके में छिपा है. उसी सूचना पर एसटीएफ ने दिल्ली के पहाड़चक इलाके में स्थित एक घर में छापेमारी की. पुलिस टीम को देखते भाग रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने अपनी पहचान अनिल यादव के रूप में दी. डीएसपी ने बताया कि 14 अक्तूबर 2020 को 25 पीस विस्फोटक पदार्थ के साथ पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. उस वक्त गिरफ्तार नक्सलियों ने बताया था कि उक्त विस्फोदक पदार्थ को जहानाबाद जिले के हुलासगंज इलाके में ले जा रहे हैं और वहां अनिल यादव उर्फ सद्दाम अपने साथियों के साथ कुछ बड़ी नक्सली घटना करने की योजना बनायी है. इस मामले में दारोगा के बयान पर खिजरसराय थाने में विस्फोटक अधिनियम व यूएपी एक्ट के तहत प्राथमिकी कांड संख्या 302/20 दर्ज की गयी थी. तब से अनिल यादव को पुलिस की तलाश थी. इससे पहले इस मामले में छह नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. अनिल यादव की गिरफ्तारी से गया, नवादा व जहानाबाद जिले में नक्सली गतिविधियों पर विराम लगेगा और सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version