Gaya News : पुलिस की जीप उड़ानेवाले नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

Gaya News : रोशनगंज थाना क्षेत्र के उचला गांव में नक्सलियों द्वारा विस्फोट कर पुलिस जीप उड़ाने वाला नक्सली बुधवार को शेरघाटी न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 10:59 PM

बांकेबाजार. रोशनगंज थाना क्षेत्र के उचला गांव में नक्सलियों द्वारा विस्फोट कर पुलिस जीप उड़ाने वाला नक्सली बुधवार को शेरघाटी न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पण करनेवाले नक्सली की पहचान धनगाई थाना क्षेत्र के चांदो गांव के रहने वाले छोटू यादव उर्फ अनिल यादव के रूप में हुई है. इस संबंध में रोशनगंज थाना अध्यक्ष अंगद पासवान ने बताया कि पुलिस की लगातार छापेमारी एवं दबिश के भय से 12 वर्षों से फरार चल रहे नक्सली अनिल यादव ने न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. उन्होंने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार लंबित नक्सल कांडों में वांछित फरार चल रहे नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक अभियान के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस की लगातार छापामारी, दबिश एवं कार्रवाई के भय से इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त छोटू उर्फ अनिल यादव ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. जानकारी देते चलें कि 22 फरवरी 2013 को रौशनगंज थानाक्षेत्र के उचला गांव के समीप नक्सलियों द्वारा जान मारने के नियत से एवं हथियार लूटने के नियत से एकत्रित होकर पुलिस जीप को विस्फोट कर उड़ा दिया था. जिसमें छह पुलिस कर्मी सहित एक एसपीओ शहीद हो गये थे. उन्होंने बताया कि इस कांड में संलिप्त 23 नक्सलियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version