Gaya News : पर्चा चिपकाने वाला नक्सली गिरफ्तार

Gaya News : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर नक्सली पर्चा चिपकाने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार नक्सली से पुलिस पूछताछ कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 6:39 PM
an image

गुरुआ. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर नक्सली पर्चा चिपकाने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार नक्सली से पुलिस पूछताछ कर रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली औरंगाबाद जिले के कसमा थाना अंतर्गत छेछु बिगहा गांव का रहनेवाला मथुरा मांझी है. इसके विरुद्ध 25 फरवरी 2024 को जयनगर व जोगीया में नक्सली पर्चा चिपकाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. उसके बाद से इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. लेकिन, फरार रहने के कारण यह पुलिस पकड़ से बाहर था. इसके घर आने की सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ उक्त गांव में पहुंचकर उसे नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में दो अन्य लोग की गिरफ्तारी पूर्व में ही हो चुकी है. पुलिस मथुरा मांझी के गिरफ्तार करने के बाद बुधवार को आगे की कार्रवाई शुरू की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version