गया. मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के बेलाही गांव में रहनेवाले बालकिशुन यादव के घर पर गोलीबारी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना की छानबीन करने पहुंची मगध मेडिकल थाने की पुलिस ने एक खोखा और फायरिंग किये हुए गोली का अगला भाग बरामद किया है. बुधवार को मगध मेडिकल थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि फायरिंग करनेवाले आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. इधर, पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि दिनेश यादव उनके घर के बाहर आया और गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए फायरिंग करने लगा. इस मामले को लेकर बालकिशुन यादव की पत्नी सुमंती देवी के बयान पर मगध मेडिकल थाने में आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत दिनेश यादव के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है