Gaya News : विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में आया नया मेहमान

Gaya News : विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में मुफस्सिल थाने की पुलिस ने नये मेहमान को सौंपा है. उक्त थाने की पुलिस को सिक्स लेन रोड के नीचे एक नवजात बच्ची मिली थी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 6:35 PM

गया. विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में मुफस्सिल थाने की पुलिस ने नये मेहमान को सौंपा है. उक्त थाने की पुलिस को सिक्स लेन रोड के नीचे एक नवजात बच्ची मिली थी. इसके बाद थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना बाल कल्याण समिति को दी गयी. सूचना मिलन पर विशेष दत्तक ग्रहण संस्थान के सामाजिक कार्यकर्ता ने मुफस्सिल थाने से नवजात को अपने संरक्षण में लिया. नवजात की तत्काल पीएचसी मानपुर में स्वास्थ्य जांच करायी गयी. बच्ची पूरी तौर से स्वस्थ थी. बच्ची को विशेष दत्तक ग्रहण संस्थान में रखा जायेगा. फिलहाल विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान गया में चार नवजात को पाला जा रहा है. लोगों से अपील है कि किसी व्यक्ति को किसी जगह नवजात या परित्यक्त बालक-बालिका मिलती है, तो इसकी सूचना विशेष दत्तक ग्रहण संस्थान या 1098 पर फोन कर सूचना दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version