Gaya News : नवनिर्मित ब्रेस्टफीडिंग रूम का किया गया उद्घाटन
Gaya News : इनरव्हील क्लब ऑफ गया के बैनर तले बस स्टैंड में महिलाओं और बच्चों की सुविधा को देखते हुए क्लब द्वारा नवनिर्मित ब्रेस्टफीडिंग रूम की ओपनिंग की गयभ्.
गया. इनरव्हील क्लब ऑफ गया के बैनर तले बस स्टैंड में महिलाओं और बच्चों की सुविधा को देखते हुए क्लब द्वारा नवनिर्मित ब्रेस्टफीडिंग रूम की ओपनिंग एसोसिएशन प्रेसिडेंट संगीता जैन व मंडल अध्यक्ष आलोक नंद बक्शी ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब की अध्यक्ष तृप्ति गुप्ता ने की, जबकि निरीक्षण राज ढिल्लन व शुभ्रा गुप्ता ने किया. बताया गया कि यहां प्रत्येक वर्ष क्लब द्वारा काम करवाया जाता है. साथ ही बच्चों को किस तरह से पालन पोषण किया जाये या क्या खान-पान होनी चाहिए, उसके लिए अंदर में पोस्टर भी लगवाये गये. बैठने के लिए चौकी व चेयर भी लगवाया गया. इस मौके पर सेक्रेटरी आभा सिंह, आशा कड़वे, स्मिता पोद्दार, सीमा भदानी, राखी भदानी, अनामिका सिन्हा, शीतल, मनीषा, विनीता खेतान व क्लब से जुड़ी कई अन्य महिलाएं उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है