Gaya News : टिकारी क्षेत्र में एनएचएआइ को अधिग्रहित जमीन पर मिला कब्जा

Gaya News : गया से गुजरने वाले फोरलेन ग्रीन फील्ड एनएच 119 डी के लिए जमीन अधिग्रहण जारी है. टिकारी क्षेत्र की भूमि को एनएचएआइ को भौतिक रूप से कब्जा दिलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 11:10 PM
an image

टिकारी. गया से गुजरने वाले फोरलेन ग्रीन फील्ड एनएच 119 डी के लिए जमीन अधिग्रहण जारी है. टिकारी क्षेत्र की भूमि को एनएचएआइ को भौतिक रूप से कब्जा दिलाया गया. टिकारी एसडीएम सुजीत कुमार, डीसीएलआर अमैत विक्रम बेनामी, सीओ मयंक शेखर, पंचानपुर एसएचओ कन्हैया कुमार दल बल के साथ खनेटु मौजा के समीप अधिग्रहित की गयी भूमि का स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ही भूमि पर भौतिक रूप से दिलाये जा रहे कब्जे के कार्यों की जांच पदाधिकारी ने की. मालूम हो कि एनएच निर्माण के तहत खनेटु मौजा की कई भूखंड का अधिग्रहण किया गया था. भूखंड अधिग्रहण के पश्चात भी भूखंड पर भौतिक रूप से कब्जा नहीं हो सका था. जिसके पश्चात अधिकारी द्वारा दल बल के साथ स्थल पहुंच कर मामले की तहकीकात की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version