11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : जुए के अड्डे पर हुई छापेमारी में नौ गिरफ्तार, 2.78 लाख रुपये जब्त

Gaya News : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत भुसुंडा शिव मंदिर के समीप एक निजी मकान में चल रहे जुए के अड्डे पर मंगलवार की देर रात एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर एएसपी अनवर जावेद अंसारी व डीएसपी सुनील कुमार पांडेय के नेतृत्व में छापेमारी की गयी.

मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत भुसुंडा शिव मंदिर के समीप एक निजी मकान में चल रहे जुए के अड्डे पर मंगलवार की देर रात एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर एएसपी अनवर जावेद अंसारी व डीएसपी सुनील कुमार पांडेय के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इस दौरान नौ लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही घटनास्थल से 2.78 लाख रुपये नकद, एक 750 एमएल की विदेशी शराब की खुली बोतल, आठ एंड्राइड मोबाइल फोन, तीन जोड़ा ताश के पत्ते, जुआरियों की आनेजाने की लिस्ट, लेनदेन (लेखा जोखा )का नोट बुक समेत अन्य सामान जब्त किये गये हैं. वहीं, गिरफ्तार लोगों की पहचान मुफस्सिल थाने के भुसुंडा मुहल्ले के रहनेवाले सरकारी शिक्षक सुजीत कुमार चौधरी, जनकपुर-देवी स्थान मुहल्ले के रहनेवाले आइटीबीपी के जवान बबलू कुमार, भुसुंडा- शिवमंदिर मुहल्ले के रहनेवाले धनंजय कुमार अकेला, जनकपुर मधुमति आश्रम मुहल्ले के रहनेवाले राहुल कुमार सिंह, जनकपुर मुहल्ले के रहनेवाले शिवेंद्र सिंह, भुसुंडा बाजार के रहनेवाले विजय चौधरी, बोधगया थाना क्षेत्र के बतसपुर गांव के रहनेवाले रोशन कुमार व विष्णुपद थाना क्षेत्र के मंगलागौरी मुहल्ले के रहनेवाले सोमनाथ यादव उर्फ बुची के रूप में की गयी है. इसके अलावा एक अन्य युवक की पहचान नाबालिग के रूप में की गयी है. उक्त जानकारी बुधवार को थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि जुआ अड्डे पर जुआ खेलने के लिए इंट्री फीस 500 देनी होती है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जुआरियों में पांच लोग शराब के नशे में पाया गया. इसमें एक आइटीबीपी का जवान एवं दूसरा सरकारी स्कूल का टीचर भी हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित में के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया

अलग-अलग मामलों में तीन आरोपित गिरफ्तार

इधर, छापेमारी टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र से अलग-अलग मामले में फरार तीन आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें आर्म्स एक्ट व गोलीबारी मामले में रामनगर मुहल्ले के रहनेवाले बिट्टू कुमार, पुलिस जवान पर हमला कर ट्रैक्टर छुड़ाने के मामले में फरार चल रहे आरोपित दिलीप कुमार यादव को मायापुर गांव में व न्यायालय के वारंटी अबगिला निवासी शिवजी तांती को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें