Gaya News : नीतीश ने मुझे मुख्यमंत्री बनाकर दलितों का सम्मान बढ़ाया : मांझी

Gaya News : शनिवार को पाईबिगहा सूर्य मंदिर मैदान पर आयोजित एक चुनावी सभा को पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने संबोधित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 10:52 PM

बेलागंज. हम दलित महादलित लोग गरीब हैं, बेईमान नहीं. नीतीश कुमार ने एक दलित को मुख्यमंत्री बनाया था. आज हम लोगों को उनके नमक का कर्ज अदा करना है. उक्त बातें शनिवार को पाईबिगहा सूर्य मंदिर मैदान पर आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कही. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें मुख्यमंत्री के पद पर बैठाकर दलितों का सम्मान बढ़ाया था. हमें भी वोट वहीं करना चाहिए, जहां हम दलित महादलितों को सम्मान मिले. शनिवार को बेलागंज विधानसभा के पाई बिगहा सूर्य मंदिर मैदान पर एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी के पक्ष में एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता हम (से) के वरीय नेता राजाराम मांझी और संचालन सामाजिक कार्यकर्ता कौशल शर्मा ने किया. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले 35 वर्षों से बेलागंज की जनता विकास कार्यों के लिए लालायित है. बेलागंज में जो कुछ भी थोड़ा बहुत विकास का काम हुआ है, वह उनके मुख्यमंत्री के कार्यकाल में हुआ है. उन्होंने कहा कि बेलागंज में विकास का कोई काम नहीं होने का सबसे बड़ा कारण पिछले 35 साल से बेलागंज विधानसभा पर कुंडली मारकर बैठे आपके जनप्रतिनिधि हैं. मांझी ने कहा कि लोग मुसलमान भाइयों को भाजपा के नाम से डराते भड़काते हैं. 10 साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है. कितने मुसलमान भाइयों को पाकिस्तान भेज दिया गया. क्या भाजपा पार्टी में मुसलमान नेता और कार्यकर्ता नहीं हैं. ये सब अवसरवादी विरोधियों की नीति है. उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि इस बार किसी भी कीमत पर बेलागंज को अपना जागीर समझने वाले प्रतिनिधि को बदल देना है. कार्यक्रम को भाजपा के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता मुकेश कुमार, जदयू नेता अजय कुशवाहा, हम नेता अनिल शर्मा, पंपी शर्मा आदि लोगों ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version