Gaya News : कनकनी ने बढ़ाई मुश्किलें, अगले पांच दिनों तक राहत नहीं

Gaya News : सूबे सहित गया में पड़ रही भीषण ठंड से जनजीवन प्रभावित है. गया का पारा अधिकतम व न्यूनतम में महज दो डिग्री के अंतर रहने के कारण पूरे दिन कनकनी से लोग परेशान रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 11:25 PM
an image

गया. सूबे सहित गया में पड़ रही भीषण ठंड से जनजीवन प्रभावित है. गया का पारा अधिकतम व न्यूनतम में महज दो डिग्री के अंतर रहने के कारण पूरे दिन कनकनी से लोग परेशान रहे. अधिकतम पारा नॉर्मल से 8.2 डिग्री नीचे लुढक गया. जहां अधिकतम पारा 14.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान नॉर्मल से 4.3 डिग्री नीचे रहा. न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. आर्द्रता 100 फीसदी दर्ज की गयी. सुबह में कोहरा व शीतलहर की स्थिति रही. मौसम विभाग की माने तो अगले पांच दिनों तक मौसम यथावत रहेगी. कनकनी ने मुश्किलें बढ़ा दी है. सड़कों पर जरूरत के लोग ही नजर आये. अधिकतम घरों में दुबके रहे. वहीं जिले में डीएम के आदेश के बाद आठवीं तक की स्कूल बंद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version