Gaya News : बरकरार रहेगी ठिठुरन, नॉर्मल टेंपरेचर में 5.8 डिग्री की गिरावट
Gaya News : सूबे सहित जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शनिवार को कनकनी के साथ घना कोहरे से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
गया. सूबे सहित जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शनिवार को कनकनी के साथ घना कोहरे से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. विजिबिलिटी कम रहने से सड़कों पर वाहन रेंगते रहे. पांचवीं तक के सभी स्कूलों में पठन पाठन बंद रहने से स्कूल बसों व छोटी गाड़ियों की संख्या समिति रही. अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 8.7 डिग्री दर्ज किया गया. नॉर्मल टेंपरेचर में 5.8 डिग्री की गिरावट के कारण दिन में भी तेज ठंड का अहसास कराया. दोपहर बाद हल्की धूप के दर्शन हुए. मौसम विभाग की माने तो रविवार को भी घना कोहरा के साथ ठिठुरन बरकरार रहेगी. उसके बाद अगले तीन से चार दिनों तक सुबह में कोहरा के बाद दिन में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. आर्द्रता 100 फीसदी रिकार्ड की गई. अगले पांच दिनों तक आर्द्रता 80 से 100 के बीच रहेगी.
ठंड पर भारी पड़ रही आस्था
मौसम में बदलाव के साथ ठंड बढ़ गयी है व इन दिनों कोहरे का भी असर शुरू हो गया है. शनिवार की सुबह घने कोहरे में महाबोधि मंदिर डूबा रहा, पर श्रद्धालुओं को ठंड नहीं रोक पाया. विभिन्न देशों से बोधगया पहुंचे बौद्ध श्रद्धालु व सैलानी ठंड के बावजूद महाबोधि मंदिर में पूजा-दर्शन के लिए पहुंचते रहे. ठंड पर आस्था भी भारी पड़ा और दिन के साथ ही मंदिर के बंद होने यानी रात नौ बजे तक श्रद्धालुओं का आनाजाना लगा रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है