Gaya News : अब दिल्ली एम्स जैसी सुविधाएं मिलेंगी गया में

Gaya News : गया के एएनएमएमसीएच में सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक का उद्घाटन शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 9:59 PM

गया. एएनएमएमसीएच में सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक के उद्घाटन के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक की जो बिल्डिंग आज समर्पित की गयी है, यह कोई अनायास या अपने आप संभव नहीं हुआ. इसके पीछे बहुत दूरगामी सोच और प्रयास है. यहां आठ मॉडर्न मॉड्यूलर ओटी बनाये गये हैं. ऐसी ही बिल्डिंग एम्स दिल्ली की है. यह पीएम मोदी की पहल है. दिल्ली के एम्स में जो मशीनें लगी हैं, वैसी ही मशीनें यहां उपलब्ध करायी गयी है. श्री नड्डा ने कहा कि सूबे के सारण, पूर्णिया, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सीवान, बक्सर व जमुई में मेडिकल कॉलेज खुलेगा. यह तो सिर्फ स्वास्थ्य की तस्वीर है. विभिन्न विभागों की तस्वीर देखेंगे तो आपको बदलता बिहार व बदलता भारत दिखेगा. पहले सड़कें जर्जर थीं. आज फोर, सिक्स लेन, एलिवेटेड रोड, हाईवे का निर्माण कराया जा रहा है. अगर बदलता बिहार बदलता भारत चाहिए तो यहां के लोग बदलने नहीं चाहिए.

मुरेठा बांधने वाला जमाना चला गया

केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब मुरेठा बांधने वाला जमाना चला गया. मैं राम की बात नहीं करूंगा. विकास के आयाम को देखिए. पीएम मोदी व सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज बिहार लंबी छलांग लगाकर आगे बढ़ रहा है. आज पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीमारु राज्य अग्रणी राज्य बन गये हैं. जनसंख्या हमारे लिए अभिशाप नहीं अवसर है. यह यंग पॉपुलेशन है. भारत सबसे यंग देश है, जिसे आगे ले जाना है और विकसित भारत में अपना सहयोग देना है.

हमने स्वास्थ्य के क्षेत्र में दुनिया में पेश की मिसाल

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज भारत स्वास्थ्य के क्षेत्र में दुनिया में वह काम करके दिखा रहा है, जो कोई देश नहीं कर सका है. इस देश में हर साल दो करोड़ बच्चे पैदा होते हैं. ढाई-तीन करोड़ माताएं गर्भवती होती हैं. हमारे स्वास्थ्य कर्मी जबसे माता गर्भावस्था में जाती हैं. तबसे डिलीवरी तक छह चेकअप, दो वैक्सीनेशन, इंस्टीच्यूशनल डिलीवरी 78 फीसदी है. अगर डिलीवरी में कोई दिक्कत हो जाए तो उसे दूर करके मरीज को घर पहुंचाने का जिम्मा स्वास्थ्य विभाग का है. बच्चा पैदा होने के बाद 16 साल तक 27 इंजेक्शन डोज लगते हैं. इसे आशा वर्कर ट्रैक करती हैं. इसे ट्रैक करके स्वस्थ बच्चा भारत को दिया जाता है. 93.23 फीसदी वैक्सीनेशन प्रतिशत. कश्मीर से कन्या कुमारी तक पहुंच कर इंजेक्शन लगाकर बच्चों को स्वस्थ रखने का काम स्वास्थ्य विभाग करता है. कोरोना में अमेरिका सहित बड़े-बड़े देश लड़खड़ाये. लेकिन, भारत में 250 करोड़ इंजेक्शन लगाकर 100 देशाें को इंजेक्शन दिया. पीएम ने बिहार के के लिए 2024-25 के बजट में 60 हजार करोड़ रुपये दिये हैं. गया में इंडस्ट्रियल सिटी बन रही है. नालंदा के खंडहर का विकास किया जायेगा. राजगीर को टूरिस्ट हब बनाया जायेगा. बिहार को बढ़ाना है तो यहां के लोगों को संभाल कर रखना आपकी जिम्मेवारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version