Gaya News : जिले में डेंगू मरीजों की संख्या पहुंची 160, अस्पताल में भर्ती हुए 18

Gaya News : जिले में डेंगू पॉजिटिव की संख्या 160 पहुंच गयी है. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ एमइ हक ने बताया कि इस सीजन में 130 पॉजिटिव मगध मेडिकल व 30 की पॉजिटिव रिपोर्ट जेपीएन हॉस्पिटल में आयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 7:01 PM
an image

गया. जिले में डेंगू पॉजिटिव की संख्या 160 पहुंच गयी है. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ एमइ हक ने बताया कि इस सीजन में 130 पॉजिटिव मगध मेडिकल व 30 की पॉजिटिव रिपोर्ट जेपीएन हॉस्पिटल में एलाइजा जांच के दौरान आयी है. इस रोग को फैलने से बचाने के लिए सतर्क रहना जरूरी है. घर के आसपास किसी भी जगह पानी जमा नहीं होने दें. उन्होंने बताया कि फिलहाल 18 डेंगू मरीज एएनएमएमसीएच के डेंगू स्पेशल वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. इसमें 12 पॉजिटिव व छह सस्पेक्टेड मरीज शामिल हैं. छह मरीजों का एलाइजा जांच के लिए सैंपल भेजा गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई टीम को दवा का छिड़काव व फॉगिंग के लिए लगया गया है. ठंड अधिक होने के बाद ही इस बीमारी का खतरा लोगों के बीच से कम सकेगा. इसके मच्छर का प्रभाव सुबह व शाम को ही होता है. शहरी इलाका में निगम का सहयोग लिया जा रहा है. विभाग की ओर से सतर्कता हर स्तर पर बरती जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version