Gaya News : डुमरिया के नोनीसोत गांव में वृद्ध महिला की गला रेत कर हत्या

Gaya News : डुमरिया प्रखंड की भंगिया पंचायत के नोनीसोत गांव से बोधिबिगहा थाने की पुलिस ने एक घर से 60 वर्षीय महिला का शव बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 7:18 PM

डुमरिया. डुमरिया प्रखंड की भंगिया पंचायत के नोनीसोत गांव से बोधिबिगहा थाने की पुलिस ने एक घर से 60 वर्षीय महिला का शव बरामद किया है. मृतका की पहचान धानो देवी के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया भेज दिया है. पुलिस के अनुसार, अपराधी द्वारा हत्या पहले गला दबा कर किया गया. उसके बाद धारदार हथियार से गले को रेता गया है. हत्या का कारण स्पष्ट पता नहीं चला है. घर में सिर्फ नानी और नतिनी रह रही थी. मृतका के बेटे व बहू ओड़िशा में रहते हैं. घटना की सूचना पाकर वे लोग घर आ रहे हैं. ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के पीछे भूमि विवाद का मामला भी सामने आ रहा है. हालांकि कोई कुछ बताने से परहेज कर रहा है. मृतका के पुत्र ने पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी की है. पुलिस दोनों पहलुओं पर जांच शुरू कर चुकी है. घटना के संदर्भ में पूछे जाने पर बोधिबिगहा थानाध्यक्ष अमरजीत चौधरी व इमामगंज डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के नोनीसोत गांव में एक वृद्ध महिला की हत्या की गयी है. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका. घर में भी कोई अन्य सदस्य नहीं है. डीएसपी श्री कुमार ने बताया कि फॉरेंसिक एक्सपर्ट एवं डॉग स्क्वाड की मदद ली जायेगी. कोई भी हो, दोषी पकड़ा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version