शेरघाटी. शेरघाटी शहर के चर्चित डकैती कांड में शामिल एक बदमाश को पुलिस ने मंगलवार को नयी बाजार स्थित बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस हत्थे चढ़ा आरोपित एहसान कुरैशी झारखंड थाना अतंर्गत गंगटा गांव का रहनेवाला है. उन्होंने बताया कि बस पकड़ कर भागने के फिराक में था. तभी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ की जा रही है. साथ ही इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि इस घटना में संलिप्त चार अपराधियों को अब तक जेल भेजा जा चुका है. उल्लेखनीय है कि छह सितंबर की अहले सुबह हथियारबंद बदमाशों ने रमना गांजा मोड़ के निकट कपूर ट्रेडर्स के फर्म एवं घर में दिनदहाड़े घुसकर परिवार वालों को अपने कब्जे में लेते हुए करीब 15 लाख रुपये नकद एवं लाखों रुपये की ज्वेलरी लूट कर फरार हो गये थे. घटना के बाद शेरघाटी के व्यवसायियों ने अपराधियों की यथा शीघ्र गिरफ्तारी की मांग के लिए बाजार बंद रखा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है